गाजियाबाद। गाजियाबाद में एक मजदूर को ठेकेदार ने रुपये देने से मना किया तो मजदूर ने घर के बाहर खड़ी बाइक में आग लगा दी। बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गई। आग लगाने के बाद आरोपी मजदूर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भतीजे आकाश आनंद पर ‘बुआ मां’ का बड़ा एक्शन, बसपा प्रमुख मायावती ने पार्टी से निकाला
गाजियाबाद के आर्य नगर निवासी मनोज खुराना प्रॉपर्टी डीलर हैं। उनके पड़ोस में लोकेश त्यागी के यहां निर्माण कार्य चल रहा है। ठेकेदार मालीवाड़ा निवासी पप्पू ने अनिल नाम के मजदूर को रविवार को शटरिंग का काम करने बुलाया। मजदूरी करने आए अनिल ने ठेकेदार से 200 रुपये लिए और वापस चला गया। कुछ देर बाद आकर और रुपये मांगने लगा। ठेकेदार ने बिना काम किए रुपये देने से मना किया। बताया गया कि अनिल धमकी देकर मकान से बाहर निकल आया।
अनिल ने निर्माणाधीन भवन के बाहर खड़ी मकान मालिक मनोज खुराना की बाइक के पेट्रोल का पाइप निकालकर उसमें आग लगा दी। बाइक में आग लगाने के बाद आरोपी मजदूर मौके से फरार हो गया। जब तक लोग बाइक में पानी डालकर आग को बुझाते तब तक वो पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। मौके पर पहुंचे फैंटम कर्मियों ने आरोपी के बारे में पूछताछ की।