मेरठ। थाना गंगानगर पुलिस ने सेना के जवान का खोया मोबाइल बरामद कर उसके सुपुर्द किया। एक फरवरी को थाना गंगानगर पर सेना के जवान Muhammed Swalih E K s/o Saithalavi S P Add 16/2243 Eyyakkattil Mayanad Kozhikode Kerala हाल पता भगत लाईन आर्मी क्षेत्र के द्वारा गंगानगर थाना में मोबाइल खोने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मुज़फ्फरनगर में कार की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत, पुलिस ने कार को लिया कब्जे में
जिसको थाना पुलिस ने CEIR पोर्टल के माध्यम से ट्रेस कर बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस ने सेना के जवान को उसका मोबाइल सुपुर्द कर दिया।