Saturday, May 11, 2024

मुजफ्फरनगर में चिटफंड कंपनियों से ठगे गए पीड़ितों ने दिया धरना, सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुजफ्फरनगर। जिला कलेक्ट्रेट में डीएम ऑफिस के सामने ठग कंपनियों तथा मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी के निवेशकों का अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में धरना दिया गया।

धरने में ठग कंपनियों आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी,पीएसीएल, सहारा इंडिया परिवार, कल्पतरु, एग्रीकल्चर एग्रोटेक, गोल्डन फॉरेस्ट, साईं प्रसाद, साईं प्रकाश, किम, बाइक बोट आदि कंपनियों के निवेशकों व एजेंटों ने हिस्सा लिया।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ने सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार को एजेंटो व निवेशकों की समस्याओं से अवगत कराया तथा ज्ञापन देते हुए कहा कि संसद द्वारा सर्वसम्मति से पारित और भारत सरकार द्वारा अधिसूचित अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी कानून 2019 की अनुपालन सुनिश्चित की जाए तथा शासन/प्रशासन और बड्स एक्ट 2019 के अंतर्गत नियुक्त सक्षम अधिकारी ठगी पीडि़तों का भुगतान आरंभ करें और बड्स एक्ट 2019 की अनुपालन सुनिश्चित हो।

उन्होंने कहा कि जनपद में बड्स एक्ट 2019 एवं राज्यों के पी आईडी एक्ट की अनुपालन सुनिश्चित करवाने हेतु शासन द्वारा नियुक्त सक्षम अधिकारी, सहायक सक्षम अधिकारी और विशेष न्यायालय बड्स एक्ट 2019 की पद पट्टिका उनके कार्यालयों पर प्रदर्शित कराएं, ताकि ठगी पीडि़त सरलता एवं निर्भयता पूर्वक अपने भुगतान के दावे शासन के समक्ष प्रस्तुत कर अपना भुगतान 180 कार्य दिवस में प्राप्त कर सके।

व्यापारी नेता संजय मित्तल ने कहा कि अभिकर्ताओं के खिलाफ दर्ज झूठे मुकदमों को वापस लिया जाए और ठग कंपनी एवं सोसाइटीज के विरुद्ध बड्स एक्ट 2019 के तहत ठगी एवं धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी कार्यालय में बड्स एक्ट 2019 के आवेदन लेने हेतु विशेष खिड़की खुलवाएं।

सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार ने ज्ञापन लेते हुए सभी निवेशकों व एजेंटो की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। धरने में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महेश चौहान, जयपाल शर्मा, डा.पुनीत सिंघल, नीरज बंसल, अंशुमन अग्रवाल तथा ठगी पीडि़त एवं जमाकर्ता परिवार के जिला संयोजक सोमदत्त रोहेला, जिला अध्यक्ष सतीश गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष केतन कर्णवाल, महासचिव राकेश कुमार, उपाध्यक्ष अंकुुज गुप्ता, शिव बली, उमंग कर्णवाल, बालेश्वर त्यागी, अमरदीप, प्रियव्रत शर्मा, सहित सैकड़ों निवेशक एवम एजेंट उपस्थित रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय