Friday, April 11, 2025

हरिद्वार में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, फैक्ट्री मालिक समेत दो की मौत, एक घायल

हरिद्वार। बहादराबाद क्षेत्र के इब्राहिमपुर मार्ग स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में रविवार देर रात भीषण आग लग गई, जिसमें फैक्ट्री मालिक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

मुज़फ्फरनगर में सिपाही का शव रेलवे लाइन पर मिला, जज के गनर के रूप में था तैनात, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप 

 

हरिद्वार के अग्नि सुरक्षा अधिकारी बीरबल सिंह ने बताया कि रात करीब 9 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग इतनी भयावह थी कि कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार आसमान में उठता दिखाई दिया। फैक्ट्री में मौजूद रसायनों के कारण आग और भी तेजी से फैलती गई। आग पर काबू पाने में करीब 9 घंटे लग गए। सुबह करीब 6 बजे आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका।

मुजफ्फरनगर में कंपनी बाग़ से युवती का अपहरण, होटल में ले जाकर किया गैंगरेप, दो आरोपी फरार

 

हादसे में फैक्ट्री मालिक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। मृतकों के नाम महेश चंद्र अग्रवाल निवासी 18 हरी लोक कॉलोनी, ज्वालापुर (फैक्ट्री मालिक), संजय उम्र 21 वर्ष पुत्र डालचंद निवासी नवाब नगर, जिला रामपुर, उप्र, हाल पता जीशान का मकान इब्राहिमपुर, थाना पथरी, जबकि जोगेंद्र सैनी उम्र लगभग 44 वर्ष, निवासी रायसी, थाना लक्सर, जनपद हरिद्वार घायल बताया गया है।

पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से मिले मोबाइल प्रकरण में जेल वार्डन सस्पेंड, चार बंदीरक्षकों पर कार्रवाई

उन्होंने बताया कि आठ फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी रही, जिन्हें भगवानपुर रुड़की, मायापुर और सिडकुल क्षेत्र से मंगवाना पड़ा। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें :  गाज़ियाबाद में आवास विकास ने स्वच्छ भारत मिशन पर चलाया बुलडोजर, नगर निगम ने जताई कड़ी आपत्ति
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय