नोएडा। एनसीआर में राह चलते व बस स्टैंडों पर बसों के इंतजार में खड़े यात्रियों को कार में लिफ्ट देकर तथा नशीला प्रदार्थ खिलाकर कीमती सामान लूटने वाले एक गिरोह के शातिर बदमाश को थाना सेक्टर-39 पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। इस मुठभेड़ में बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है। वहीं एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग गया। अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में पत्नी करती थी किसी से फ़ोन पर बात, अब हो गयी फरार, पति पहुंचा पुलिस की शरण में !
एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा आज दोपहर को सेक्टर-41 पुलिस चैकी के सामने चेकिंग की जा रही थी, तभी गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी में सवारियों को लिफ्ट देकर नशीला प्रदार्थ खिलाकर लूटने वाले गिरोह के कुछ बदमाश सेक्टर-49 की तरफ से सेक्टर-37 की तरफ अर्टिगा कार से आने वाले है। उन्होंने बताया कि उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आरक्यूब मोनैंड मॉल पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जाने लगी, तभी कुछ समय पश्चात सेक्टर-49 की तरफ से एक सफेद रंग की अर्टिगा कार आती दिखायी दी, पुलिस टीम द्वारा उक्त गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया परन्तु वह नहीं रूके और आरक्यूब मोनैंड मॉलकट से सेक्टर-45 की तरफ भागने लगे। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर गाडी सवार बदमाशांे द्वारा सेक्टर-42 के जंगल की तरफ गाड़ी को मोड़ दिया गया एवं स्वयं को घिरता देखकर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए गाड़ी को जंगल में छोड़कर झाड़ियों की तरफ पैदल भागने लगे।
मुजफ्फरनगर में 7 से 11 मार्च तक होंगे खाटू श्याम मंदिर में आयोजन, 10 मार्च को निकलेगी निशान यात्रा !
एडीसीपी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने के कारण घायल हो गया। जिसकी पहचान शिव कुमार उर्फ चिन्टु उर्फ शिवम कुमार पुत्र भीष्म पाल उर्फ रामबाबू निवासी ग्राम सभापुर, थाना निघौली, जनपद एटा उम्र 35 वर्ष के रूप में हुयी है। उन्होंने बताया कि दूसरे बदमाश की तलाश के लिए कांबिंग की जा रही है। बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा मय 1 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस, एक अर्टिगा कार, 15 हजार रूपये नकद व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि बरामद रुपया बीती 22 फरवरी को एक सवारी को गाड़ी में लिफ्ट देकर नशीला प्रदार्थ खिलाकर लूटा गया था। जिसके संबंध में थाना सेक्टर-39 पर अभियोग पंजीकृत है। उन्होंने बताया कि घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। बदमाश के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।