शामली। जनपद में आबकारी वर्ष 2025-26 हेतु ई-लॉटरी प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई। नोडल अधिकारी श्री संजय कुमार (महानिदेशक, सार्वजनिक उद्यम) एवं जिला स्तरीय समिति की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार, शामली में यह प्रक्रिया पूरी हुई।
मुज़फ्फरनगर में किराना व्यापारी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, घासमंडी में थी दुकान !
ई-लॉटरी प्रक्रिया का विवरण
देशी शराब – 81 दुकानों के लिए 870 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 867 अर्ह पाए गए और 03 निरस्त कर दिए गए। कम्पोजिट शॉप्स – 56 दुकानों के लिए 492 आवेदन, सभी अर्ह पाए गए। मॉडल शॉप्स – 06 दुकानों के लिए 60 आवेदन, सभी अर्ह पाए गए। भांग की दुकानें – 09 दुकानों के लिए 139 आवेदन, सभी अर्ह पाए गए। कुल आवेदन – 152 फुटकर दुकानों के लिए 1561 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 03 निरस्त कर दिए गए।
मुज़फ्फरनगर में पत्नी करती थी किसी से फ़ोन पर बात, अब हो गयी फरार, पति पहुंचा पुलिस की शरण में !
पहले चरण की ई-लॉटरी में जनपद की सभी 152 दुकानों का आवंटन सफलतापूर्वक पूरा हो गया। इस प्रक्रिया के बाद जनपद में आबकारी विभाग की कोई भी दुकान व्यवस्थापन हेतु अवशेष नहीं रही। लॉटरी प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात, नोडल अधिकारी संजय कुमार एवं जिलाधिकारी महोदय ने सभागार में उपस्थित सभी आवेदकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।