Monday, April 14, 2025

गाजियाबाद में फ्लाईओवर पर बाइक सवार को कार ने मारी टक्कर, नीचे गिरने से मौत

गाजियाबाद। पिलखुवा में एनएच 9 मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। जहां एक बाइक सवार को कार ने तेजी से टक्कर मारी। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।

 

मुज़फ्फरनगर में बारातियों के साथ मारपीट करने वाली महिलाए एवं पुरुष गिरफ्तार, हथियार भी किए बरामद

 

राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के फ्लाईओवर पर देर रात को एक तेज रफ़्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक बाइक के साथ फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने कार ड्राइवर को गिरफ़्तार कर लिया है। मृतक की पहचान बुलंदशहर जिले के थाना गुलावटी क्षेत्र के मोहल्ला पलवलयान निवासी अब्दुल खामिस (35 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के समय वह गुलावटी से फरीदाबाद  जा रहा था।

 

मुज़फ्फरनगर में तड़पते रहे मासूम, मारते रहे दरिंदे, चोरी के शक में मासूमो को पेड़ से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

 

पुलिस के अनुसार जब वह पिलखुवा फ्लाईओवर के पिलर नंबर 127 के पास पहुंचा, तो पीछे से आ रही एक तेज गति वाली कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे खामिस बाइक के साथ फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

 

 

 

 

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मृतक के भाई मोहम्मद आरिफ द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है, कार चालक को गिरफ़्तार कर लिया गया है। जांच में पता चला कि कार में सवार लोग गढ़मुक्तेश्वर में गंगा स्नान करने के बाद दिल्ली लौट रहे थे। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई, जिससे पुलिस को सूचना मिली। अब्दुल खामिस की अचानक मौत से उसके परिवार में शोक की लहर है। घटना की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें :  डीआरडीओ ने क‍िया अत्याधुनिक लेजर प्रणाली का सफल परीक्षण, भारत चुनिंदा देशों में शामिल
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय