सहारनपुर। एसएसपी सहारनपुर रोहित सिंह सजवाण और एसपी आर द्वारा थाना चिलकाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया। जिसमें थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, बंदीगृह, मैस, मालखाना, शस्त्रों का रख रखाव व संचालन एवं सीसीटीवी कैमरे तथा थाना कार्यालय के अभिलेखों को गहनता से चेक कर अपराध व लंबित विवेचनाओं की स्थिति की समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
https://royalbulletin.in/innocent-video-beaten-by-tying-in-a-tree-in-muzaffarnagar/306727