नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता मोहन लाल बड़ौली ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस अब बूढ़ी हो चुकी है, उसकी नीति और नीयत दोनों अलग हैं।”
मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति अब सिर्फ दिखावे तक सीमित रह गई है और वह जनता के असली मुद्दों से भटक चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस केवल सत्ता की राजनीति करती है और जनता की भलाई से कोई सरोकार नहीं रखती।
बड़ौली ने आगे कहा, “आज कांग्रेस अपने ही नेताओं को संभाल नहीं पा रही है, उसकी विचारधारा पूरी तरह से बिखर चुकी है। उसकी नीति कुछ और होती है और नीयत कुछ और। यही वजह है कि जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है।”
उन्होंने दावा किया कि आने वाले चुनावों में कांग्रेस का और भी बुरा हाल होगा और देश की जनता बीजेपी को ही मजबूत विकल्प के रूप में चुनेगी।