नोएडा। कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने मुख्यमंत्री दर्पण डैश बोर्ड समीक्षा में उत्तर प्रदेश के सभी कमिश्नरेट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
जानकारी के अनुसार गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में मुख्यमंत्री दर्पण डैश बोर्ड समीक्षा में कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर को माह फरवरी 2025 में उप्र के समस्त कमिश्नरेट में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है तथा उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। 112 पीआरवी रिस्पांस टाइम, कुल पंजीकृत शिकायतें एवं निस्तारण 1090, आईजीआरएस व जनसुनवाई, अग्नि सुरक्षा एनओसी जारी करना, आग से नुकसान का आकलन, महिलाओं के प्रति अपराध की कार्यवाही-हत्या, बलात्कार, दहेज, मृत्यु,
अपहरण, पोक्सो एक्ट के अपराधों में कार्यवाही, अनुसूचित जाति व जनजाति के अपराध, अनुसूचित जाति व जनजाति के अपराध- हत्या व बलात्कार, वांछित अभियुक्तों के विरूद्व की गयी कार्यवाही, उप्र गिरोहबन्द अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही, गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही, गोवध निवारण अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही, आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही, एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही, चालान 34 पुलिस एक्ट के अंतर्गत, चरित्र प्रमाण पत्र, कर्मचारी सत्यापन, किरायेदार, पीजी सत्यापन, घरेलू सहायता सत्यापन, शिकायत-सीसीटीएनएस, कार्यक्रम, प्रदर्शन अनुरोध, जूलूस अनुरोध, पोस्ट-मार्टम रिपोर्ट अनुरोध, विरोध व हड़ताल अनुरोध, डिटेल्स ऑफ विटनेस(सेशन कोर्ट), डिटेल्स ऑफ विटनेस(सब-ओर्टिनेट कोर्ट) के संबंध में अभियान चलाकर त्वरित कार्यवाही के कारण कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर को ए की रैकिंग प्राप्त हुयी है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री दर्पण डेश बोर्ड में पुलिस विभाग की विभिन्न शाखाओं व इकाइयों की कार्यवाहियों से संबंधित 52 बिन्दुओं पर समीक्षा के उपरान्त रैकिंग जारी की जाती है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आम जनमानस को और अधिक सुरक्षित व पुलिस और जनता के बीच अच्छे समन्वय स्थापित करने के लिये निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।