सहारनपुर (नागल)। सीडकी-झबरेड़ा मार्ग पर नीलगाय की टक्कर लगने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना जनकपुरी के गांव संभालका जुनारदार निवासी दीपक कुमार (31) पुत्र स्वराज सिंह क्षेत्र के गांव रणमलपुर में अपनी बहन के यहां आया हुआ था। लौटते समय जब वह सीडकी-झबरेड़ा मार्ग पर शनि देव मंदिर के निकट पहुंचा तो उसकी बाइक के सामने एक नीलगाय आ गई। जिससे वह टकरा गया। घायलावस्था मे उसे सीएचसी लाया गया जहां पर मृत घोषित कर दिया गया।
https://royalbulletin.in/electricity-workers-are-making-educated-in-muzaffarnagar-educated-by-bharat-singhal-huts/307810