Friday, May 9, 2025

मुरादाबाद में होली और रमजान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, SSP सतपाल अंतिल का बयान आया सामने

 

मुरादाबाद। होली और रमजान को ध्यान में रखते हुए मुरादाबाद में प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुरादाबाद पुलिस ने रविवार को शहर भर में फ्लैग मार्च निकाला। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व खुद एसएसपी सतपाल ने किया। भारी पुलिस बल के साथ ये अधिकारी शहर की सड़कों पर पैदल गश्त करते नजर आए। इस दौरान पुलिस ने संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों का विशेष निरीक्षण किया।

 

मुज़फ्फरनगर में डुंडी घाट पर पुल बनवाने के प्रयासों मे जुटे जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल

फ्लैग मार्च में शहर भर के सभी थानेदार, सर्किल ऑफिसर और पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए पुलिस ने ड्रोन कैमरों के जरिए पूरे शहर की निगरानी शुरू कर दी है, ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल नजर रखी जा सके।
https://royalbulletin.in/domineering-youths-assaulted-with-a-student-returning-after-giving-exams-in-muzaffarnagar/308413
फ्लैग मार्च के बाद मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि होली और रमजान को लेकर मुरादाबाद पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। शहर में शांति और सौहार्द बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। पुलिस बल लगातार गश्त कर रहा है और ड्रोन कैमरों के जरिए संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है। सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। हमारी अपील है कि सभी लोग त्योहारों को मिलजुल कर मनाएं और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। अगर किसी को कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
https://royalbulletin.in/in-muzaffarnagar-meeting-in-the-peace-committee-meeting-in-muzaffarnagar-muslims-are-ready-to-offer-prayers/308410
प्रशासन के इस कड़े सुरक्षा प्रबंध के बाद स्थानीय लोगों ने राहत महसूस की है। व्यापारियों और आम जनता ने उम्मीद जताई है कि पुलिस की सतर्कता से होली और रमजान के दौरान शहर का माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय