Sunday, April 13, 2025

संदीप किशन ने बताया, शाहरुख, रजनीकांत और चिरंजीवी में क्या है समान बात

मुंबई। अभिनेता संदीप किशन ने रजनीकांत, शाहरुख खान और चिरंजीवी जैसे इंडस्ट्री के दिग्गजों से सीखे गए सबक के बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि ये सितारे नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से हैं, जिनसे उन्होंने बहुत कुछ सीखा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि तीनों सुपरस्टार में समान बात क्या है? संदीप ने कहा, “इन सेलेब्स ने पूरी तरह से बाहरी लोगों के रूप में इंडस्ट्री में प्रवेश किया और कुछ सबसे बड़े सितारों में से एक बन गए, जो बड़ी बात है।

” उन्होंने कहा, “रजनीकांत सर ऐसे पहले सुपरस्टार थे, जिन्होंने हर डार्क कलर के लड़कों को यह विश्वास दिलाया कि वह भी स्टार बन सकते हैं।” संदीप ने बताया कि शाहरुख खान ने सिल्वर स्क्रीन पर “लवर बॉय इमेज” को फिर से परिभाषित किया। उन्होंने कहा, “शाहरुख सर, इंडस्ट्री के बाहर से आकर, लवर बॉय इमेज को फिर से परिभाषित किया और बॉलीवुड के सबसे चहेते अभिनेता बन गए और चिरंजीवी सर ने तेलुगू सिनेमा को वैश्विक मनोरंजन के मंच पर लाकर खड़ा कर दिया।” संदीप ने कहा कि तीनों में एक बात समान है, वह है उनकी विनम्रता। अभिनेता ने कहा, “आप उन्हें कभी घमंडी, नखरे करते या किसी प्रशंसक का अनादर करते नहीं देखेंगे। वे हमेशा जमीन से जुड़े, आभारी और बेहद उदार किस्म के हैं। मैं लकी हूं कि उन सभी से मुलाकात कर चुका हूं और उन्होंने मुझे खास महसूस कराया। मैं इन बातों को कभी नहीं भूल सकता।

” अभिनेता जल्द ही नेटफ्लिक्स की पहली तेलुगू सीरीज ‘सुपर सुब्बू’ में मिथिला पालकर के साथ नजर आएंगे। हाल ही में संदीप ने अभिनेता राव रमेश के साथ ‘मजाका’ में काम करने पर बात की थी। उन्होंने कहा कि प्रतिभाशाली कॉमेडियन के साथ काम करना “रोमांचक और चुनौतीपूर्ण दोनों था।” राव रमेश के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात संदीप ने कहा, “राव रमेश एक बेहतरीन अभिनेता हैं और उनके साथ कॉमेडी फिल्म में काम करना रोमांचक और चुनौतीपूर्ण दोनों था। कॉमेडी मेरी ताकत में से एक है इसलिए, मैं उनके साथ काम करने में बहुत जल्द सहज हो गया था। मैंने काफी समय के बाद एक पूरी तरह से कॉमेडी फिल्म की है और मुझे विश्वास है कि दर्शक इसका भरपूर आनंद लेंगे!”

यह भी पढ़ें :  ‘पंचायत 4’ की रिलीज डेट आई सामने, लौट रही फुलेरा गांव की मंडली
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय