Saturday, April 12, 2025

मालदीव में जैकी संग छुट्टियां मना रहीं रकुल, उठाया ‘फ्लोटिंग मील’ का लुत्फ

मुंबई। बॉलीवुड की स्टार जोड़ी रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं। अभिनेत्री ने फ्लोटिंग मील का लुत्फ उठाते हुए सोशल मीडिया पर खूबसूरत झलक दिखाई। रकुल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने पति के साथ रोमांटिक पोज देते हुए एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में कपल फ्लोटिंग मील का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं। अभिनेत्री लाल रंग के स्विमसूट और सनग्लास में बेहद स्टाइलिश नजर आईं, जबकि जैकी शर्टलेस हैं और उन्होंने भी सनग्लास पहन रखा है। दोनों एक पूल में समुद्र के पास कैमरे के लिए पोज देते नजर आए। फ्लोटिंग मील ट्रे में पेस्ट्री, ब्रेड, तले हुए अंडे, फल समेत अन्य चीजें नजर आईं। अभिनेत्री मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं। इससे पहले भी उन्होंने छुट्टियों से कई तस्वीरें शेयर की थी। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर किए, जिसमें वह बेहद रोमांटिक नजर आईं। रकुल ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए। वीडियो में रकुल, जैकी से पूछती हैं, “सनसेट पसंद है?

” जैकी रकुल की ओर देखते हैं और जवाब देते हैं, “बहुत प्यारा है।” अभिनेत्री सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और फिल्म, पर्सनल लाइफ से जुड़े पोस्ट प्रशंसकों के साथ शेयर करती रहती हैं। इससे पहले रकुल ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि पति जैकी भगनानी ने उन्हें गुलाबी लिली का गुच्छा भेंट किया, जिसे पाकर वह बेहद खुश हैं। अभिनेत्री ने प्रशंसकों के साथ अपनी खुशी शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन का सहारा लिया, जिसमें वह गुलाबी लिली थामे कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराती नजर आईं। तस्वीर को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “जब पति फूल लेकर आते हैं। जैकी भगनानी, आई लव यू।” वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत अपनी हालिया रिलीज ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आईं। रकुल जल्द ही ‘दे दे प्यार दे 2’ में ‘आयशा खुराना’ की अपनी भूमिका को दोहराती नजर आएंगी। वहीं, अजय देवगन एक बार फिर ‘आशीष मेहरा’ की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में अभिनेता आर माधवन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें :  कॉलेज की जमीन पर भू माफिया ने काटी अवैध कॉलोनी, आप का एमडीए वीसी को ज्ञापन

अंशुल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ में रकुल प्रीत सिंह, अजय देवगन, आर माधवन के साथ जिमी शेरगिल, आलोक नाथ और इनायत सूद भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। जानकारी के अनुसार फिल्म में तमन्ना भाटिया और प्रकाश राज भी कैमियो करते नजर आएंगे। ‘दे दे प्यार दे 2’ 14 नवंबर को रिलीज होगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय