नोएडा। नोएडा के विभिन्न जगहों पर रहने वाली चार युवतियां एवं एक युवक ने मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसमें एक युवक एवं युवती की मौत हो गई है। शेष को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि युवक तथा युवतियों को जहरीला पदार्थ कहां से मिला है।
मुज़फ्फरनगर में कई अस्पतालों पर मारा छापा, मिली एक्सपायरी दवाइयां, कई अस्पताल किये गए सील
जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-115 में रहने वाले विमलेश पुत्र राम प्रकाश उम्र 26 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया था। अत्यंत गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहां पर उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक अन्य मामले में थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के छलेरा गांव में रहने वाली पलक सैनी पुत्री ब्रह्मपाल उम्र 19 वर्ष ने कल जहरीला पदार्थ खा लिया।
उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर पेश की चादर
वहीं नोएडा के सेक्टर-95 में रहने वाली जानवी उम्र 25 वर्ष ने जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत मे उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं खोड़ा कॉलोनी के में रहने वाली तानिया चैधरी उम्र 26 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया।
उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके अलावा थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के सेक्टर-63 में रहने वाली रीना उम्र 19 वर्ष में मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है।