सहारनपुर (रामपुर मनिहारान)। सहारनपुर जनपद के रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र में दिल्ली हाईवे पर तेज रफ्तार बाइक सवार ने मोहल्ला सराय निवासी बबली (44) पत्नी ओमवीर को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पत्रकार सतीश मलिक के यहां से चोरी गई लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद, बदमाश गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार रामपुर मनिहारान निवासी बबली दवाई लेकर अपने घर लौट रही थी। तभी बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर हालत में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीड़ित परिवार ने बाइक सवार के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है।