मुज़फ्फरनगर- मोरना क्षेत्र के भोकरहेड़ी-बसेड़ा मार्ग पर ट्रेक्टर-ट्रॉली को बचाने के दौरान तेज़ रफ्तार वेगन आर कार पेड़ से जा टकराई, जिसमें भयंकर आग लगने से दो व्यक्तियों की जल कर दर्दनाक मौत हो गयी। राहगीरों द्वारा एक व्यक्ति को कार से बाहर खींचकर उसकी जान बचाई गयी। वहीं मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया तथा पुलिस ने पंचनामा कर दोनों शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
यूपी में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्षों की घोषणा आज, व्हाट्सएप से मीटिंग के बीच आएगा नाम !
भोपा थाना क्षेत्र के गांव सीकरी निवासी 35 वर्षीय राजीव उर्फ़ राजू पुत्र मेवाराम व 36 वर्षीय मैनपाल पुत्र बृजपाल तथा संजीत पुत्र सतपाल शुक्रवार की दोपहर होली मिलन के लिए निकटवर्ती गांव बहुपुरा गये थे, जहां वह दोस्त संग होली मनाकर वेगन आर कार द्वारा वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह भोकरहेड़ी कस्बे के पास बसेड़ा मार्ग पर शिरकी नामक राजबाहे के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही ट्रेक्टर-ट्रॉली को बचाने की कोशिश में उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।
तेज़ टक्कर लगने से कार आग का गोला बन गयी। तेज धमाके की आवाज सुनकर पास के खेतों में कार्य कर रहे किसान उधर दौड़े और कार को आग का गोला बने देखा वहीं मौजूद बाइक सवार रहमतपुर निवासी युवक ने साहस का परिचय देते हुए कार के पीछे वाले युवक को किसी प्रकार कार से बाहर खींच लिया। वहीं राजीव उर्फ़ राजू व मेनपाल तेज़ आग की चपेट मे आ गये। इससे पहले की कोई कुछ कर पाता दोनों के जिन्दा शरीर आग मे जलने लगे। प्रत्यक्ष दर्शियो ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सीकरी चौकी पुलिस ने घायल संजीत को एम्बुलेंस द्वारा भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचाया व फायर बिग्रेड को सूचना दी।
मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स पर 8 रन की रोमांचक जीत के साथ जीता डब्ल्यूपीएल खिताब
वहीं सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम के फायर मैन मनोज कुमार शर्मा, पितम सिंह, आशीष कुमार, गौरव कुमार व चालक प्रेमपाल की टीम ने आग पर काबू पाया। जिसके बाद जल चुके दोनों शवों को बाहर निकाला जा सका। घटना स्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अपराध मुजफ़्फरनगर एस पी उपाध्याय व थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया ने पंचनामा कर दोनों के शव पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिये। एस पी उपाध्याय ने बताया कि वेगन आर कार में सी एन जी सिलेंडर लगा हुआ था। हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हुई है, एक व्यक्ति घायल हुआ है। पी एम के बाद शनिवार की सुबह मृतक राजीव उर्फ़ राजू व मैनपाल के शव गांव पहुंचे, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।
सीएम धामी ने बेटे के साथ खेला क्रिकेट, लगाए चौके-छक्के
ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक राजू गाजिय़ाबाद मे एल्यू मिनियम फेब्रिकेटर का कार्य करता था, जबकि मैनपाल पानीपत में निर्यातक रेडीमेड कपड़ो की सिलाई का ठेकेदार था। मृतक राजीव उर्फ़ के परिवार में पत्नी सरिता के अलावा माता सावत्री तीन बच्चे प्रिंस, प्रियल व चार माह की अवनि हैं तथा मृतक मेनपाल के परिवार में माता राजबीरी पत्नी गीता बच्चे गिन्नी व पुत्र अंशु हैं। वेगन आर कार मृतक राजू की बताई गयी है। जिसे वह चला रहा था।
क्या खतरनाक होती हैं सी एन जी कार
सी एन जी ईंधन वाली कार में हुए हादसे से इस गैस के खतरनाक होने का अहसास हो गया। क्षेत्र के निरगाजनी झाल के पास 7 नवंबर 2 23 को सी एन जी लगी कार में आग लग गयी थी, जिसमें थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव बढ़सू निवासी नीशू की मौत हो गयी थी और उसकी पत्नी प्रीति व पुत्र अर्थ कार चालक रमण घायल हो गये थे।
वी आई पी बना रहे दूरी
शनिवार की सुबह सीकरी गांव में शोक की लहर छाई हुई थी, नम आँखों के बीच राजू व मेनपाल का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में ग्राम प्रधान राजेंद्र व जिला पंचायत सदस्य पति संजय रवि मौजूद रहे तो कोई भी वी आई पी अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचा। बीते 19 फरवरी को भोकरहेड़ी निवासी फौजी प्रशांत पाल की इसी स्थान पर सड़क हादसे में मौत हो गयी थी। सैनिक प्रशांतपाल का अंतिम संस्कार शुकतीर्थ स्थित श्मशान घाट पर हुआ था, तब भी कोई वी आई पी शामिल नहीं हुआ था। आम आदमियों के दु:ख गम में वी आई पी व्यक्तियों का शामिल न होना चर्चा का विषय बना हुआ है।