बरेली। जिले में विशेष अधिसूचना विभाग (इंटेलिजेंस) में तैनात डिप्टी एसपी यशपाल सिंह के सरकारी आवास और उनकी निजी कार में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इस आगजनी में सरकारी आवास में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया, जबकि उनकी निजी कार भी पूरी तरह खाक हो गई।
होली पर ड्यूटी के दौरान थाना प्रभारी को सीने में उठा दर्द, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
घटना होली की रात की है, जब डिप्टी एसपी यशपाल सिंह क्षेत्र में गश्त पर निकले हुए थे। इसी दौरान किसी अज्ञात शरारती तत्व ने उनके सरकारी आवास में आग लगा दी। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे कमरे में रखा सामान जलकर खाक हो गया। साथ ही, बाहर खड़ी उनकी निजी कार भी आग की चपेट में आ गई और जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई।
गाज़ियाबाद में पत्नी को डिफेंस पार्क में बुलाकर गला घोंटकर मौत के घाट उतारा, आरोपी पुलिस हिरासत में
आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग को बुलाया गया, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचती, तब तक काफी नुकसान हो चुका था। हालांकि, आग पर काबू पा लिया गया और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।