मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष की कुर्सी एक बार फिर सुधीर सैनी को मिली है। भाजपा ने उन्हें तीसरी बार पार्टी का जिलाध्यक्ष बनाया है। उनके नाम की घोषणा होते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। गांधीनगर स्थित भाजपा कार्यालय नारों से गूंज उठा और बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया।
मुज़फ्फरनगर में गंगनहर में बहता मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस को नहीं मिल पा रहे गोताखोर !
36 दावेदारों के बीच इस पद के लिये कडा मुकाबला देखने को मिला और हर कोई अपनी-अपनी दावेदारी को लेकर आश्वस्त था। बाकी सभी दावेदारों में भले ही निराशा छा गई हो, लेकिन सुधीर सैनी के खेमे का उत्साह पूरी तरह से चरम पर देखने को मिला।
चुनाव अधिकारी पूरन लाल लोधी की निगरानी में सम्पन्न हुई इस प्रक्रिया में भाजपा के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी ने इसे और खास बना दिया। मंत्री के.पी. मलिक, कपिल देव अग्रवाल और पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान जैसे बडे नेता इस मौके पर मौजूद रहे। सुधीर सैनी के नाम की घोषणा होते ही पार्टी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं की भीड जुट गई। ‘सुधीर सैनी जिन्दाबाद’, संजीव बालियान जिंदाबाद और ‘भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद’ के नारों से माहौल गूंज उठा। समर्थकों का कहना है कि यह जीत सुधीर सैनी के समर्पण और नेतृत्व का ईनाम है, वहीं जिलाध्यक्ष की दावेदारी में पिछडने वाले खेमों में सन्नाटा पसर गया।
केंद्रीय बैंकों और गोल्ड ईटीएफ की खरीद से 2025 में जारी रहेगी सोने के दाम में तेजी
ज्ञातव्य है कि मुजफ्फरनगर जनपद उत्तर प्रदेश की राजनीति का एक संवेदनशील और अहम जिला है। यहां की सियासत में जातिगत और सामाजिक समीकरणों की बडी भूमिका रहती है। ऐसे में सुधीर सैनी का तीसरी बार जिलाध्यक्ष बनना भारतीय जनता पार्टी के लिये एक मजबूत संदेश माना जा रहा है। हालांकि सुधीर सैनी के लिये यह जीत जितनी बडी है, उतनी ही बडी जिम्मेदारियां भी हैं। हारे हुए दावेदारों को साथ जोडना और संगठन में एकता बनाये रखना उनके लिये सबसे बडी चुनौती होगी।
जिलाध्यक्ष की घोषणा के दौरान पार्टी कार्यालय पर मुख्य रूप से मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, पूर्व मंत्री डॉ. संजीव बालियान, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, पूर्व विधायक अशोक कंसल, उमेश मलिक, प्रमोद उटवाल, पूर्व चेयरमैन डॉ. सुभाष चन्द शर्मा, परमेश सैनी, राजू अहलावत, देवव्रत त्यागी, दल सिंह वर्मा, राजीव गर्ग, बिजेन्द्र पाल, विनीत कात्यायन, पवन अरोरा, शरद शर्मा, दीपक मित्तल, पंकज माहेश्वरी, अनिल प्रमुख, प्रमुख अक्षय पुण्डीर, सभासद अमित पटपटिया, बॉबी सिंह, जगदीश पांचाल, श्रीमोहन तायल, अभिषेक चौधरी गुर्जर, राजकुमार सिद्धार्थ, रोहिल वाल्मीकि, मनोज कश्यप, रेणु गर्ग, गीता जैन, आशु गुप्ता, संजय गर्ग, डॉ. महेन्द्र आचार्य, सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।