मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भोपा पुल से ट्रेन के सामने कूदकर एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया। युवक ट्रेन से टकराकर गंभीर रुप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण युवक अपना नाम बताने में असमर्थ है। पुलिस उसके परिजनों के बारे में जानकारी करने में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार आज प्रात: साढ़े 8 बजे भोपा पुल के बीचोबीच एक युवक खडा हुआ था। ट्रेन को आती हुई देखकर युवक ने भोपा पुल से अचानक ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। युवक ट्रेन से टकराकर रेलवे लाइन पर जाकर गिरा, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया और उसके सिर से बुरी तरह से खून बहने लगा। मौके पर मौजूद नागरिकों ने इस सम्बन्ध में नई मंडी कोतवाली पुलिस को जानकारी दी।
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण युवक कुछ बोल नहीं पा रहा है और तलाशी लेने के बाद भी उसके पास से पहचान का कोई आधार नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। फिलहाल पुलिस परिजनों का पता करने का प्रयास कर रही है। नई मंडी कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया कि युवक की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवक की हालत अभी नाजुक बनी हुई है।