Monday, March 17, 2025

अंटी में शराब की बोतल लगाए नशे में धुत युवक का स्कूल में उत्पात, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेरठ। रोहटा ब्लाक के जिटौला गांव स्थित प्राइमरी स्कूल के अन्दर अंटी में शराब की बोतल लगाए नशे में धुत युवक ने स्कूल में जमकर उत्पात मचाया। शराब के नशे में घुसे युवक ने हंगामा काटा और बच्चों को स्कूल से भगा दिया। इतना ही नहीं नशेड़ी ने शिक्षिका से बदसलूकी की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
https://royalbulletin.in/dirty-water-of-drains-stp-plant-personnel-dropped-directly-into-hindon-river/310442
रोहटा ब्लाक के गांव जिटौला स्थित प्राथमिक विद्यालय के अन्दर शराबी ने जमकर उत्पात मचाया। कार्यवाहक प्रधानाध्यापक के विरोध करने पर आरोपी ने राजस्थान के बदमाश के नाम से ग्राम प्रधान तथा अध्यापकों को धमकी दी।
नशेड़ी युवक कक्षा में पढ़ रहे बच्चों को बाहर निकालकर घर भेजने लगा। नशेडी ने स्कूल में कपड़े निकालकर अर्धनग्न होकर उत्पात मचाया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने नशेड़ी को पकड़कर पुलिस को सौंपा। घटना की वीडियो वायरल हाे रहा है। अध्यापिका ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
https://royalbulletin.in/namaz-video-arrested-without-permission-in-a-private-university-in-meerut-uttar-pradesh/310403
मामला शनिवार को दोपहर का है। गांव जिटौला के प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिका छात्रों को पढ़ा रही थीं। इस दौरान गांव निवासी शिवकुमार शराब पीकर स्कूल में घुस गया। युवक ने अपनी अंटी में शराब की बोतल लगा रखी थी। युवक शराब के नशे में स्कूल में बैठी कार्यवाहक प्रधानाध्यापक रूचि मित्तल तथा अन्य स्टाफ के सामने उत्पात मचाने लगा। स्कूल में मौजूद लोगों ने शराबी को रोकने का प्रयास किया तो वह कपड़े निकाल कर अर्धनग्न हो गया। इस दौरान कमरे में पढ़ रहे बच्चों को नशेड़ी ने बाहर निकालकर खड़ा कर दिया। स्टाफ आरोपी युवक की मोबाइल से वीडियो बनाने लगे तो वह राजस्थान के कुख्यात बदमाश पप्पल गुर्जर के नाम से अध्यापकों तथा ग्राम प्रधान को धमकी देने लगा।
स्कूल में पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया। स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका ने आरोपित के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय