Tuesday, December 24, 2024

कानपुर में मेयर प्रमिला पांडेय ने खोले 2 बंद मंदिर, शिवलिंग गायब मिलने से मचा हड़कंप

 

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में मेयर और बीजेपी नेता प्रमिला पांडेय ने मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में बंद पड़े दो मंदिरों को खुलवाने का कदम उठाया है। 1992 के दंगों के बाद बंद हुए इन मंदिरों पर कथित अतिक्रमण की शिकायतें थीं। मेयर ने स्थानीय पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों के साथ मंदिरों का दौरा किया और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।

 

यूपीपीएससी पीसीएस 2024: मुजफ्फरनगर में शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए कड़े प्रबंध,पुलिस-प्रशासन अलर्ट

एक शिवालय को खोला गया, जिसमें शिवलिंग गायब मिला। दूसरे मंदिर में छोटा कारखाना चलता हुआ पाया गया। दोनों मंदिरों में मूर्तियां टूटी हुई और परिसर की स्थिति जर्जर पाई गई। नगर निगम की टीम ने मंदिर के अंदर और बाहर सफाई अभियान चलाने का काम शुरू किया।

 

मुज़फ्फरनगर में साले ने साथियों से करा दी जीजा की पिटाई,ससुराल वालों से चल रहा है झगड़ा

 

मेयर प्रमिला पांडेय ने कहा कि”1992 के दंगों के बाद कई मंदिरों पर कब्जा कर लिया गया था। कुरान में भी लिखा है कि किसी धर्म का अपमान नहीं करना चाहिए। मंदिरों की सफाई और पुनर्स्थापन का अभियान लगातार जारी रहेगा।”

मुज़फ्फरनगर में सभी समुदाय ने फूंका नफरत का पुतला, यशवीर महाराज के बयान से भड़का था विवाद

एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि मेयर के निर्देश पर चिन्हित मंदिरों के अंदर और बाहर हुए अतिक्रमण को हटाने का काम जल्द किया जाएगा।

अयोध्या के लद्दावाला इलाके में 32 साल बाद एक शिव मंदिर को फिर से खोला गया। यह मंदिर बाबरी ढांचे के ध्वस्त होने के बाद से बंद पड़ा था। सोमवार को शुद्धिकरण और हवन पूजा के साथ इसे खोला गया। स्थानीय हिंदू कार्यकर्ताओं ने स्वामी यशवीर महाराज के नेतृत्व में पूजा-अर्चना की।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय