लखनऊ। भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के हालिया बयान पर समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता और कन्नौज से सांसद डिंपल यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। डिंपल ने कहा कि भाजपा नेताओं की बयानबाजी में अब नफरत और भ्रम फैलाने के अलावा कुछ नहीं बचा है।
उन्होंने आगे कहा, “जनता सच जानती है। हमारे देश की राजनीति में अब ऐसे वक्तव्य कोई मायने नहीं रखते, जो समाज को बांटने का काम करें। हम विकास और भाईचारे की राजनीति में विश्वास रखते हैं।”
डिंपल यादव ने यह भी कहा कि आगामी चुनावों में जनता ऐसे बयानों का करारा जवाब देगी और सपा हमेशा जनता के मुद्दों के लिए संघर्ष करती रहेगी।