Monday, March 17, 2025

पाकिस्तान के साथ संबंधों पर पीएम मोदी के बयान पर जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम ने कहा, ‘उन्होंने सोच-समझकर ही कहा होगा’

जम्मू। पाकिस्तान के साथ संबंधों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम सुरिंदर कुमार चौधरी ने सोमवार को कहा कि अगर प्रधानमंत्री ने कुछ कहा है, तो उन्होंने सोच-समझकर ही कहा होगा। मुझे नहीं लगता कि मुझे यहां प्रतिक्रिया देने की कोई जरूरत है। कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ पर उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने कहा कि स्थिति को शांतिपूर्ण बनाए रखा जाना चाहिए।

 

मुज़फ्फरनगर की धर्मनगरी शुकतीर्थ में लगे गंदगी के अम्बार, स्वच्छता की है दरकार, तीर्थवासी हुए हलकान

 

भारत और जम्मू-कश्मीर को बदलने की उनकी साजिशें कभी सफल नहीं होंगी। जम्मू-कश्मीर का भाईचारा मजबूत है और अगर कोई देश के खिलाफ कुछ भी करता है, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उम्मीद करता हूं कि हमारे सुरक्षाबल जल्द आतंकवादियों को ढेर करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर लैक्स फ्रिडमैन से बातचीत के दौरान भारत और पाकिस्तान के रिश्तों से जुड़े सवाल का जवाब दिया था। उन्होंने पाकिस्तान की विचारधारा पर सवाल उठाते हुए साफ शब्दों में कहा था कि दुनिया में जहां कहीं भी आतंकी हमला होता है, उसके तार पाकिस्तान से जुड़ते हैं और पड़ोसी देश को आतंकवाद का पोषण छोड़ देना चाहिए।

 

मुज़फ्फरनगर में गंगनहर में बहता मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस को नहीं मिल पा रहे गोताखोर !

 

उन्होंने कहा था कि जब वह पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे थे तो पाकिस्तान को विशेष रूप से आमंत्रित किया था, ताकि हम एक शुभ शुरुआत कर सकें। लेकिन हर अच्छे प्रयास का परिणाम नकारात्मक निकला। उन्होंने उम्मीद की कि उन्हें सद्बुद्धि मिले और वे शांति का रास्ता चुनें। पीएम मोदी ने कहा था कि पाकिस्तान के लोग भी शांति चाहते हैं क्योंकि वे भी संघर्ष और अशांति में जीने से थक चुके होंगे, वे निरंतर आतंक से थक चुके होंगे, जहां मासूम बच्चों की हत्या की जाती है और अनगिनत लोगों की जान जाती है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय