Monday, March 17, 2025

नोएडा में किशोरी, विवाहिता व छात्र समेत 6 लोगों ने की आत्महत्या, सड़क हादसों में 10 की मौत

नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में बीते 24 घंटे के दौरान विवाहिता और किशोरी समेत 6 लोगों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया है। वहीं विभिन्न जगहों पर हुए सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई। पुलिस सभी मामलों की जांच-पड़ताल कर रही है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में ससुराल वालों से तंग आकर युवक ने खाया जहर, वीडियो बनाकर खा लिया ज़हर, हालत गंभीर

 

 

 

जानकारी के अनुसार थाना सूरजपुर क्षेत्र के साकीपुर गांव में रहने वाले आकाश खटाना पुत्र मेघराज उम्र 25 वर्ष एवीजी हाइट सोसाइटी में रहने वाले अपने मामा के साथ रहता था। उसने देर रात को अपने मामा के फ्लैट से छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक ने एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें उसने अपने मामा से माफी मांगते हुए आत्महत्या के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया है।

 

मुज़फ्फरनगर में ससुराल वालों से तंग आकर युवक ने खाया जहर, वीडियो बनाकर खा लिया ज़हर, हालत गंभीर

 

 

थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के सेक्टर-150 स्थित एटीएस सोसायटी के पास रहने वाले ओम पांडे पुत्र सिद्धनाथ पांडे उम्र 36 वर्ष ने 16 मार्च को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

 

मुज़फ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में विधायक मिथलेश पाल ने चलाया सफाई अभियान, गंगा घाट पर की सफाई

थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में रहने वाले नरेश पुत्र राधेश्याम उम्र 37 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

 

 

 

थाना सूरजपुर क्षेत्र के जीतराम कॉलोनी में रहने वाली तनु उम्र 17 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

 

 

 

 

उन्होंने बताया कि थाना बीटा-दो क्षेत्र में रहने वाले गौरव पुत्र संजय उम्र 25 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। इसके अलावा थाना फेस-दो क्षेत्र में रहने वाली कुसुम पत्नी संजय उम्र 27 वर्ष ने  मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है।

 

 

 

 

वहीं जनपद के विभिन्न जगहों पर हुए सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई तथा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

 

 

 

 

थाना सूरजपुर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में सलीमुद्दीन पुत्र रियाजुद्दीन उम्र 40 वर्ष निवासी कस्बा दादरी की मौत हो गई है। इसी थाना क्षेत्र में हुए एक अन्य सड़क हादसे में नवल किशोर पुत्र राम जन्म उम्र 38 वर्ष की मौत हो गई है।
थाना दादरी क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में परमेश्वर यादव पुत्र दयानंद उम्र 50 वर्ष मूल निवासी जनपद सिवान बिहार की मौत हो गई है। थाना सेक्टर-63 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में स्नेहा मिश्रा पुत्री भारत भूषण उम्र 22 वर्ष की मौत हो गई है।

 

 

 

 

थाना ईकोटेक-तीन क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में शिवनारायण गुप्ता पुत्र उम्र 54 वर्ष की मौत हो गई है। थाना सेक्टर-113 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में 17 वर्षीय किशोरी मुस्कान पुत्री राजू वर्मा की मौत हो गई है। थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में लेखराज सिंह की मौत हो गई है। थाना जेवर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में महेंद्र सिंह पुत्र हुकुम सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी जनपद हाथरस की मौत हो गई है। थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में लेखराज सिंह उम्र 48 वर्ष की मौत हो गई है।

 

 

 

 

 

 

थाना ईकोटेक-3 में दीपक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पिता शिवनारायण गुप्ता राइस कंक्रीट-11 प्राइवेट लिमिटेड उद्योग विहार में गार्ड की नौकरी करते थे। पीड़ित के अनुसार उसके पिता ड्यूटी पर कंपनी में थे तभी एक अज्ञात वाहन चालक ने कंपनी के गेट पर उन्हें टक्कर मार दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए शारदा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
 

 

 

 

थाना ईकोटेक-प्रथम में सुरेंद्र पुत्र सतवीर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 16 मार्च को उनका बेटा अनुज तथा भतीजा अरुण एक ऑटो रिक्शा में बैठकर जा रहे थे, जैसे ही ये लोग भाटी गोल चक्कर के पास पहुंचे एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनके ऑटो में टक्कर मार दिया। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए जिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान अनुज की मौत हो गई, जबकि उसके भतीजे की हालत नाजुक बनी हुई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय