लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को अपने आवास पर एक प्रेस कांफ्रेस की। उन्होंने कहा कि वो पार्टी को कभी कमजोर नहीं होने देंगी।
मुज़फ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में विधायक मिथलेश पाल ने चलाया सफाई अभियान, गंगा घाट पर की सफाई
उन्हाेंने आराेप लगाया कि जातिवादी पार्टियां बसपा को कमजोर करने में लगी हैं। उनकी साजिश और मंसूबों को कभी पूरा नहीं होने दूंगी। बहुजन समाज मेरे साथ खड़ा है। मायावती ने इस दाैरान एक बार फिर स्पष्ट किया कि वह आने वाले 2027 में उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव अकेले दम पर लड़ने में सक्षम है।