Tuesday, April 22, 2025

जयंत चौधरी को विपक्ष के साथ रहकर लड़नी चाहिए लड़ाई : शिवपाल यादव

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के विपक्षी दलों के अलायंस आईएनडीआईए को छोड़कर जाने की खबरें लगातार बढ़ती जा रही है। विपक्ष के सहयोगी दल रालोद के एनडीए में जाने की प्रबल जानकारियों के बीच समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव का एक बार फिर बयान आया है।

सपा महासचिव ने एनडीए और रालोद के गठबंधन को लेकर पुख्ता सियासी खबरों के बीच गुरूवार को कहा कि जयंत चौधरी के पिता चौधरी अजीत सिंह और उनके बाबा चौधरी चरण सिंह सेक्युलर नेता थे। मुझे पूरी उम्मीद है कि जयंत चौधरी कहीं नहीं जाएंगे। उन्हें आईएनडीआईए (इंडिया) गठबंधन में रहकर लड़ाई लड़नी चाहिए।

एक सवाल का जवाब देते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि ओवैसी ने भी कहा कि हम पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि कोई सीट यूपी में पसंद है तो ओवैसी बताएं, मैं अखिलेश यादव से बात कर लूंगा।

यह भी पढ़ें :  आरजेडी और कांग्रेस को देश में बदलाव नहीं दिखता तो चश्मा पहन लें- गिरिराज सिंह
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय