Wednesday, March 19, 2025

यूपी में 32 आईपीएस अफसरों के तबादले, आईजी डा. प्रतिन्दर सिंह और डीआईजी अतुल को भी मिली तैनाती

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में मंगलवार को एक के बाद एक आईपीएस अफसरों के तबादले की सूची शासन की ओर से जारी की जा रही है। एक बार फिर कई सीनियर आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। कुल मिलाकर 32 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है।

कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट का बैंक खाता सीज,-नौ करोड़ से ज्यादा का गृहकर बकाया

अपर पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी एलवी एंटनी देव कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक, नियम एवं ग्रन्थ, प्रतीक्षारत पुलिस उपमहानिरीक्षक अतुल शर्मा को पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी कानपुर की जिम्मेदारी मिली है। शैलेंद्र कुमार राय को पुलिस अधीक्षक, कानून एवं व्यवस्था, लखनऊ से पुलिस अधीक्षक, लोक शिकायत, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ बनाया गया है।

जीएसटी वसूली की समीक्षा के आधार पर होगी अफसरों की तैनाती, छापे में दक्ष अफसरों की टीम बनाये-योगी

प्रतीक्षारत रहे पुलिस महानिरीक्षक डॉ. प्रीतिन्दर सिंह को पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी, मध्य जोन, लखनऊ बनाया गया है। अपर्णा कुमार को पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी, मध्य जोन लखनऊ से हटाकर मानवाधिकार की जिम्मेदारी दी गई है। अशोक कुमार को पुलिस उपायुक्त/अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, गौतमबुद्धनगर से पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय अभिसूचना, गोरखपुर में नई तैनाती मिली है।

कानपुर का एकता गुप्ता हत्याकांड : कमिश्नरेट पुलिस ने स्टेट मेडिको लीगल सेल से मांगा अभिमत

साथ ही साथ देवेंद्र कुमार को सहायक पुलिस अधीक्षक बरेली से अपर पुलिस अधीक्षक नगर, शाहजहांपुर, आयुष श्रीवास्तव को सहायक पुलिस अधीक्षक जौनपुर से अपर पुलिस अधीक्षक नगर, जौनपुर और आलोक कुमार को सहायक पुलिस अधीक्षक, झांसी से सहायक पुलिस अधीक्षक, संभल की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह बजरंग बली को पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक, मथुरा से सेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी, कानपुर भेजा गया है। दिनेश यादव को पुलिस अधीक्षक/उप सेनानायक, 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद से सेनानायक, 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद बनाया गया है। अजय प्रताप को पुलिस अधीक्षक/उप सेनानायक, 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली से सेनानायक, 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र, नैपाल सिंह को पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक खीरी से सेनानायक 39वीं वाहिनी पीएसी मीरजापुर बनाया गया है।

लखनऊ का सफर होगा आसान, 13 अप्रैल के बाद एक्सप्रेस-वे पर दौड़ेंगी गाड़ियां

कमलेश बहादुर को पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक यूपीपीसीएल आगरा से सेनानायक 25वीं वाहिनी पीएसी, रायबरेली में नई तैनाती मिली है। वहीं राकेश कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण विद्यालय, पीटीएस, जालौन से सेनानायक 10वीं वाहिनी पीएसी, बाराबंकी भेजा गया है। वहीं, लाल भरत कुमार पाल को पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक एएनटीएफ, लखनऊ से सेनानायक 49वीं वाहिनी पीएसी, गौतमबुद्धनगर, अनिल कुमार यादव को पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक, चन्दौली से पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, वाराणसी, रोहित मिश्रा को पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक, बुलन्दशहर से पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, लखनऊ भेजा गया है।

गाज़ियाबाद में चौधरी चरण सिंह की मूर्ति और पुस्तकालय का होगा जीर्णोद्धार, नगर निगम ने बनाई योजना

इनके अलावा शिवराम यादव को पुलिस अधीक्षक, पीटीएस, मेरठ और दीपेंद्र नाथ चौधरी को पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक, देवरिया से पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, कानपुर बनाया गया है। इससे पहले शासन ने 12 आईपीएस अफसरों के तबादले की सूची जारी की थी। सोमवार देर रात को कुल 17 पीपीएस के तबादले हुए थे। जल्द ही शहर के कई पुलिस कप्तान, ​कमिश्ररेट बदले जाएंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय