गोरखपुर। गोरखपुर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ने वाला गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे अप्रैल के दूसरे सप्ताह में शुरू होने जा रहा है। 13 अप्रैल को खरमास खत्म होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इसका लोकार्पण किए जाने की संभावना है।
जीएसटी वसूली की समीक्षा के आधार पर होगी अफसरों की तैनाती, छापे में दक्ष अफसरों की टीम बनाये-योगी
बता दें कि 91.35 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे के जरिए गोरखपुर से लखनऊ का सफर आसान और तेज होगा। फिलहाल यह एक्सप्रेस-वे 4 लेन का है, जिसे भविष्य में 6 लेन तक विस्तार दिया जा सकता है। गोरखपुर बाईपास स्थित जैतपुर गांव से शुरू होकर यह आजमगढ़ के सालारपुर गांव में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ता है।
UPEDA (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी) के अधिशासी अभियंता पीपी वर्मा के मुताबिक, फोरलेन रोड, इंटरचेंज और टोल प्लाजा का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। सरया तिवारी, सिकरीगंज, हरनही और बेलघाट में इंटरचेंज पूरी तरह तैयार है। कम्हरियाघाट में सरयू नदी की धारा मोड़ने के लिए जियो टेक्सटाइल ट्यूब का कार्य भी पूरा हो चुका है।
कानपुर का एकता गुप्ता हत्याकांड : कमिश्नरेट पुलिस ने स्टेट मेडिको लीगल सेल से मांगा अभिमत
हालांकि, सिकरीगंज – बेलघाट मार्ग पर 600 मीटर का ओवर पास बनना बाकी है। इसके लिए UPEDA ने पीडब्ल्यूडी से एनओसी ले ली है, लेकिन ग्राउंड को मजबूत करने के लिए डिजाइन में बदलाव किया गया है। ओवरपास का कार्य तकनीकी स्वीकृति मिलने के बाद शुरू होगा।
गाज़ियाबाद में चौधरी चरण सिंह की मूर्ति और पुस्तकालय का होगा जीर्णोद्धार, नगर निगम ने बनाई योजना
महाकुंभ प्रयागराज के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस एक्सप्रेस-वे से गुजरे थे, लेकिन तेज रफ्तार के कारण कई हादसे हुए। इसके बाद सुरक्षा कारणों से फिलहाल वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। उद्घाटन के बाद यह पूरी तरह से वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा।
लखनऊ में एक इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, अधिवक्ता पुलिस बवाल मामले में हुई कार्यवाही
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के शुरू होने से गोरखपुर से लखनऊ के बीच यात्रा का समय करीब 1.5 घंटे कम हो जाएगा। साथ ही, ट्रैफिक जाम से बचने के साथ ईंधन की भी बचत होगी। UPEDA अधिकारियों के अनुसार, मार्च तक सभी प्रमुख कार्य पूरे हो जाएंगे और अप्रैल के दूसरे सप्ताह में एक्सप्रेस-वे पर फर्राटा भरने का सपना साकार होगा।