मेरठ। मेरठ में अवैध कैसीनो पकड़े जाने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। चौकाने की बात है कि इन कैसीनो का संबंध कहीं ना कहीं भाजपा से जुड़े लोगों से निकल रहा है। मेरठ के गढ़ रोड स्थित भाजपा नेता नवीन अरोड़ा के होटल हारमनी इन में छापा मारकर कैसीनो पकड़ा था। मामले में भाजपा नेता समेत सभी आरोपियों के खिलाफ विवेचक ने चार्जशीट तैयार की है। चार्जशीट को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।
होटल हारमनी इन में कैसीनो पर दांव लगवाने वाले सभी आरोपियों के नाम चार्जशीट में दर्ज हैं। पुलिस ने सभी के बयान लिए हैं। सबूत के तौर पर मौके पर बनाई वीडियो और फोटोग्राफ को चार्जशीट में शामिल किया है।
नौचंदी थाना क्षेत्र में गढ़ रोड स्थित होटल हारमनी इन में 21 अक्तूबर 2024 को पुलिस ने कैसीनो पकड़ा था। इस दौरान करोड़ों की कीमत के क्वाइन बरामद हुए थे। पुलिस ने इस मामले में होटल मालिक भाजपा नेता नवीन अरोड़ा, गौरव कंसल, संजय अरोड़ा, मोहित टंडन, राकेश सहगल, देवेंद्र कुमार सेठी, राजीव गुलाटी, राजकुमार, मैनेजर आदिल चौधरी और होटल के पार्टनर राजेश मिगलानी, अशोक तनेजा, राजेश जुनेजा,अमित चांदना, रजत सिंह और हिमांशु कुमार को नामजद किया था।
कोर्ट ने मामले में सभी आरोपियों को अंतरिम जमानत दी थी। कोर्ट ने यह भी शर्त रखी थी कि जमानत अवधि में आरोपी किसी भी अपराध में लिप्त नहीं होंगे। जमानत अवधि में विवेचना के कोई साक्ष्य नहीं मिटाएंगे। गवाह को भी परेशान नहीं करेंगे। इसी के साथ शहर से बाहर जाने के लिए पुलिस से अनुमति लेंगे। पुलिस ने कैसीनो के दौरान शराब परोसने वाली मॉडल्स के बयान भी दर्ज किए थे।
विवेचना सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी के पास है। सीओ ने बताया कि पूरे प्रकरण की चार्जशीट तैयार है। गवाहों और आरोपियों के बयान दर्ज किए गए हैं। इसकी चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी जाएगी। विवेचना में किसी आरोपी का नाम नहीं निकाला है। जांच में सभी आरोपियों पर आरोप सिद्ध हुए हैं। आरोपियों को कोर्ट से सख्त सजा दिलाई जाएगी।