संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में नेजा मेले को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस बार संभल पुलिस ने नेजा मेले के आयोजन की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। पुलिस का कहना है कि सालार गाजी एक लुटेरा था, और देश को लूटने वाले शख्स की याद में किसी भी तरह के आयोजन की इजाजत नहीं दी जाएगी।
सहारनपुर में योगी ने लगायी मां शाकुम्भरी के दरबार में हाजिरी, भूरा देव मंदिर में भी की आरती
एडिशनल एसपी श्रीश चंद्र ने साफ शब्दों में कहा, “लुटेरे की याद में बिल्कुल मेला नहीं लगेगा। अगर ऐसा हुआ तो यह राष्ट्रद्रोह होगा। अगर आप इस देश के हैं, तो ऐसी इजाजत मांगने की जरूरत ही नहीं होनी चाहिए। आप ही कह रहे हैं कि सालार गाजी ने सोमनाथ को लूटा था, तो ऐसे आदमी की याद में कार्यक्रम क्यों किया जाए? बिल्कुल नहीं होगा, बिल्कुल नहीं होगा… अगर फिर भी आपको लगता है कि नेजा मेला लगाना है, तो पहले जाकर एप्लिकेशन दीजिएगा।”
योगी सरकार की नई पहल से सरकारी स्कूल देंगे निजी स्कूलों को टक्कर
गौरतलब है कि संभल में हाल ही में रमजान और होली को लेकर भी विवाद खड़ा हो चुका है। अब नेजा मेले को लेकर प्रशासन के सख्त रुख से साफ हो गया है कि इस बार यह मेला नहीं लगेगा।