सहारनपुर (गागलहेडी)। करीब 20 दिन पूर्व दुकान से चोरी हुए सामान को बेचने के लिए जाते हुए चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि खजूर अकबरपुर गांव में मंदिर के पास स्थित बाइक की दुकान में चोरी हो गई थी।
सहारनपुर में योगी ने लगायी मां शाकुम्भरी के दरबार में हाजिरी, भूरा देव मंदिर में भी की आरती
अक्षय पुत्र संजीव निवासी कुम्हारहेडा थाना गागलहेडी को कोकली कलां अंडरपास बाबा ढाबे के पास से बाइक के दो पहियों के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में अक्षय ने दुकान में चोरी की घटना स्वीकार की। उसने बताया कि चोरी का कुछ सामान उसने पहले बेच दिया था। पहियों को आज बेचने के लिए जा रहा था कि पकड़ा गया।