मुज़फ्फरनगर। थाना खतौली क्षेत्र के आर्यपुरी भूड़ इलाके में उस वक्त दहशत फैल गई जब नकाबपोश तीन बाइक सवार बदमाशों ने घर के गेट पर लात मारकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसमें मकान मालिक गोली लगने से बाल-बाल बच गया। अंधाधुंध फायरिंग का यह पूरा मामला मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आतंक का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई थाना खतौली पुलिस बदमाशों की धड़पकड़ में जुट गई है।
योगी सरकार की नई पहल से सरकारी स्कूल देंगे निजी स्कूलों को टक्कर
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती देर रात को थाना खतौली के भूड़ इलाके में बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों के द्वारा फायरिंग करने का एक वीडियो संज्ञान में आया है। उन्होंने बताया कि वीडियो के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है।
सहारनपुर में योगी ने लगायी मां शाकुम्भरी के दरबार में हाजिरी, भूरा देव मंदिर में भी की आरती
पीड़ित से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। जैसे ही तहरीर प्राप्त होगी उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि जमीन की विवाद को लेकर बदमाशों के द्वारा फायरिंग की गई है। हालांकि बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद ही सच सामने आएंगा की उन्होंने रणधीर नागर के मकान पर गोलियां क्यों चलाई?