गाजियाबाद। गाजियाबाद के सिहानी गेट क्षेत्र के लोहियानगर में अरुण भारद्वाज की गोशाला में पांच दिन पूर्व पुलिस को भैंस का मांस बिखरा मिला। पुलिस जांच में आया कि मांस उनके साले नंदकिशोर और उनकी बेटी छाया शर्मा ने गोशाला में डलवाया है। पुलिस ने छाया शर्मा के दोस्त योगेश चौधरी और उसके साथी शिवम को गिरफ्तार कर लिया है।
डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि अरुण शर्मा के पड़ोस में उनका साला नंदकिशोर शर्मा रहता है और दोनों की गोशालाएं हैं। नंदकिशोर शर्मा और उनकी बेटी छाया शर्मा ने अरुण को गोहत्या के आरोप में जेल भेजने का षड्यंत्र रचा।