गाजियाबाद। गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित शक्तिखंड दो स्थित फिटनेस वन जिम के ट्रेनर न्यायखंड-तीन निवासी गणेश शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव जिम के अंदर बने चेंजिंग रूम में पड़ा मिला।
सहारनपुर में योगी ने लगायी मां शाकुम्भरी के दरबार में हाजिरी, भूरा देव मंदिर में भी की आरती
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार की देर रात करीब 10 बजे गणेश अपनी ड्यूटी पूरी करके जिम कर रहे थे। कुछ देर बाद वह चेंजिंग रूम में गए और काफी देर तक बाहर नहीं निकले। जिम मालिक नोएडा निवासी ओमप्रकाश और उनके अन्य कर्मचारियों ने दूसरे चेंजिंग रूम में से कूदकर दरवाजा खोला और गणेश को तुरंत उठाकर अस्पताल लेकर पहुंचे।
योगी सरकार की नई पहल से सरकारी स्कूल देंगे निजी स्कूलों को टक्कर
यहां चिकित्सकों ने जिम ट्रेनर को मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चल पाएगी।