Wednesday, March 19, 2025

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा की एयरपोर्ट इमरजेंसी प्लानिंग कमेटी की बैठक में डीएम ने की तैयारियों की समीक्षा

नोएडा। नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर आपातकालीन स्थितियों में तत्काल और प्रभावी कैसे की जायेगी इस संबंध में आज गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में एयरपोर्ट इमरजेंसी प्लानिंग कमेटी की पहली बैठक हुई। इस बैठक में इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ क्रिस्टोफ श्रेलमैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर किरन जैन, उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह एवं एयरपोर्ट इमरजेंसी प्लानिंग कमेटी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
https://royalbulletin.in/new-deployment-of-many-officers-transfers-in-uttar-pradesh-in-uttar-pradesh/311185
 बैठक में डीएम ने एयरपोर्ट की आपातकालीन तैयारियों और आपदा प्रबंधन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा करते हुए एयरपोर्ट स्वास्थ्य संगठन एपीएचओ, डीडीएमए, एनडीआरएफ, पीडब्ल्यूडी, अग्निशमन और आपातकालीन सेवाएं, पुलिस विभाग, सीआईएसएफ, एएआई, सिंचाई विभाग और अन्य विभिन्न आपातकालीन एजेंसियों के प्रतिनिधियों से नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर संभावित आपात स्थितियों के कार्यों की समीक्षा की।
https://royalbulletin.in/yogi-is-not-the-problem-of-waterlogging-anywhere/311103
  बैठक के दौरान डीएम ने हवाई अड्डा की आपातकालीन और आपदा प्रबंधन योजनाएं, स्थानीय अस्पतालों और एंबुलेंस सेवा प्रदाताओं के साथ समन्वय सहित अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं के साथ सहयोग, आपातकालीन स्थितियों में सुरक्षा प्रतिक्रियाओं का प्रबंध करने के लिए पुलिस विभाग के साथ समन्वय करने, स्वास्थ्य संकटों से निपटने के लिए एपीएचओ/डीटीएचएस द्वारा सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकालीन आकस्मिक योजना का निर्माण, जमीनी स्तर पर तैयारियों  को मजबूत करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय