Thursday, March 20, 2025

उतर प्रदेश विधानसभा आश्वासन समिति के सभापति को बताई 16 विभागों की प्रगति, प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण

नोएडा। उतर प्रदेश विधानसभा आश्वासन समिति के सभापति डा. अजय कुमार ने थाना बिसरख क्षेत्र के सुत्याना गाँव स्थित प्राथमिक विद्यालय का बुधवार को औचक निरीक्षण किया। इस पूर्व उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रथम उप समिति के निर्धारित 16 बिंदुओं की समीक्षा बैठक की। आयोजित बैठक में सदस्य विधानसभा राजीव गुंबर, मोहम्मद फहीम इरफान, राम खिलाड़ी यादव, केतकी सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
https://royalbulletin.in/kalyan-singh-super-specialty-cancer-institutes-bank-account-arrears-of-house-tax-of-more-than-nine-crore/311816
 समीक्षा बैठक में डीएम मनीष कुमार वर्मा ने सभापति को प्रथम उप समिति के निर्धारित 16 बिंदुओं को लेकर की गई प्रगति से अवगत कराया। बैठक में सभापति ने बेसिक शिक्षा, आवास एवं शहरी नियोजन, भूतत्व एवं खनिफर्म, कारागार, खाद्य एवं रसद, माध्यमिक शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पर्यावरण, ऊर्जा आदि विभागों की प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस संबंध में डीएम ने सभापति को अवगत कराया कि बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालय में बच्चों को मिड-डे मील का वितरण स्वयं सेवी संगठनों के द्वारा किया जाता है तथा भोजन केन्द्रीकृत किचनों में निर्मित कराया जाता है। परिषदीय विद्यालयों में ग्राम पंचायतों एवं नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा यमुना  प्राधिकरण के सहयोग से पेयजल एवं शौचालयों की सुविधा उपलब्ध है तथा सभी विद्यालयों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध है। माध्यमिक शिक्षा विभाग में तत्समय के विनियमों एवं नियमों के अधीन विद्यालयों को मान्यता प्रदान की गई है, ऐसे किसी भी विद्यालय को मान्यता प्रदान नहीं की गई है, जो नियमों के अनुरूप न हो।
https://royalbulletin.in/trains-will-be-easy-to-travel-to-lucknow-after-april-13/311813
     बैठक के दौरान डीएम ने सभापति को बताया कि आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा कांशीराम योजना के अंतर्गत नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-45 में 500 आवासों तथा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर जू में 500 व सेक्टर पाई में 500 आवासों का निर्माण पूर्व में ही कराया जा चुका है तथा सभी आवासों का नियम अनुसार पूर्व में ही आवंटन भी किया जा चुका है। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों पर गठित समिति के सदस्यों द्वारा जांच कर पत्र एवं अपात्र व्यक्तियों की सूची परियोजना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर को उपलब्ध कराई जाती है। भूतत्व एवं खनिफर्म विभाग द्वारा जनपद में विगत 3 वर्षों में अवैध बालू खनन के तीन मामलों में कार्रवाई करते हुए सुसंगत धाराओं में 15 व्यक्तियों के विरुद्ध थाना नॉलेज पार्क में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसी प्रकार 8 व्यक्तियों के विरुद्ध थाना सेक्टर-126 में एवं पांच व्यक्तियों के विरुद्ध थाना ईकोटेक प्रथम में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिला कारागार गौतम बुद्ध नगर की स्वीकृत बैरकों में निरूद्ध बंदी क्षमता 3566 है तथा वर्तमान में जिसके साथ लगभग 2900 बंदी निरूद्ध है।
 डीएम ने खाद एवं रसद विभाग के संबंध में बताया कि जनपद की सभी उचित दर दुकानों पर ई-पाॅस मशीन स्थापित है। आधार प्रमाणीकरण के बाद खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। घटतौली रोकने के लिए मार्च 2024 से ई-पाॅस मशीन को ई-वेइंग मशीन से लिंक कर दिया गया है। सभी दुकानों पर खाद्यान्न की तौलाई-पाॅस मशीन लिंक्ड मशीन से की जा रही है। इस प्रकार जनपद में कुल 364 उचित दर विक्रेताओं पर ई-वेइंग मशीन से तौल कराकर पूर्ण मात्रा में खाद्यान्न एवं आवश्यक वस्तुओं का वितरण कराया जा रहा है। डीएम ने नगर विकास विभाग के संबंध में सभापति कोअवगत कराया गया कि नगर पालिका दादरी की सीमान्तर्गत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत समस्त 25 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य कराया जा रहा है तथा नगर की सीमा में प्रतिदिन उत्सर्जित होने वाले कूड़े के निस्तारण के लिए 1 एमआरएफ केंद्र संचालित है तथा 2 नए एमआरएफ सेंटर निर्माण अधीन है। इसी प्रकार नगर पंचायतों में भी डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य कराया जा रहा है।डीएम ने पर्यावरण विभाग के संबंध में अवगत कराया गया कि जनपद में नोएडा क्षेत्र के अंतर्गत 8 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट संचालित है। नोएडा क्षेत्र में सेक्टर 123 में स्थापित 2 एसटीपी का शोधित उत्प्रवाह निस्तारण हिंडन नदी में किया जाता है तथा शेष 6 एसटीपी का शोधित उत्प्रवाह कोंडली ड्रेन के माध्यम से यमुना नदी में निस्तारित किया जाता है। नोएडा क्षेत्र में स्थापित कुल शोधन क्षमता 411 एमएलडी हैं व इनके द्वारा प्रतिदिन लगभग 260 एमएलडी का शोध किया जाता है।
https://royalbulletin.in/kalyan-singh-super-specialty-cancer-institutes-bank-account-arrears-of-house-tax-of-more-than-nine-crore/311816
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नरेंद्र कुमार ने सभापति को बताया कि जिला अस्पतालों में पोषण पुनर्वास केंद्र स्थापित कर आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। जिला अस्पतालों में सीटी स्कैन व सी आर्म मशीने उपलब्ध है।
  मुख्य अभियंता हाइडिल द्वारा सभापति को अवगत कराया गया कि नोएडा क्षेत्र, के अन्तर्गत विद्युतीकरण से वांछित गांव, वार्डो में विद्युतीकरण से संबन्धित अतिरिक्त एलटी लाईन एवं अतिरिक्त पोषक बनाने का कार्य कमशः आरडीएसएस योजना एवं एडीबी योजना के अन्तर्गत किया जा रहा है। आरडीएसएस योजना में पूर्व से स्थापित अतिभारित एलटी लाईनों के सर्किटों में 584.30 किलो मीटर अतिरिक्त एलटी लाईन का सर्किट डालकर लाइनों की अतिभारिता कम करने का कार्य प्रस्तावित है।
  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विद्यनाथ शुक्ल, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडेय, उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी हरिओम उपाध्याय, उप निदेशक कृषि राजीव कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
   सभापतिने बैठक के बाद प्राथमिक विद्यालय सुत्याना बिसरख का औचक निरीक्षण किया। समिति द्वारा अक्षय पत्र द्वारा निर्मित मिड डे मील तहरी व खीर को खाकर चेक किया गया। निरीक्षण के दौरान मिड डे मील उच्च गुणवत्ता का पाया गया एवं समिति द्वारा मिड डे मील की प्रशंसा की गई। इस दौरान समिति द्वारा कक्षाओं का निरीक्षण करते हुए बच्चों से सवाल किए गए। कक्षा 5 की छात्रा कुमारी अंशी को सही जवाब देने पर पुरस्कृत भी किया गया। समिति द्वारा विद्यालय में संचालित स्मार्ट क्लास का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें बच्चों को दी जा रही डिजिटल ट्रेनिंग की प्रशंसा की गई। विद्यालय का शिक्षा स्तर एवं शैक्षिक वातावरण बेहतर पाया गया।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय