मेरठ। भैंस लेकर जा रहे समर गार्डन निवासी फुरकान के साथ नेशनल हाईवे 58 प्श्र कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। आरोप है कि कैंटर में चालक गोवंश लेकर जा रहा था। नेशनल हाईवे 58 पर जाटोली फ्लाईओवर के ऊपर कैंटर में भैंस लेकर जा रहे समर गार्डन निवासी फुरकान को गोवंश ले जाने के शक में कुछ लोगों ने पीछा कर रोक लिया।
पीछा कर रहे युवकों ने कैंटर के अंदर गोवंश होने की बात कहते हुए उसकी तलाशी ली और उसके बाद चालक के साथ मारपीट कर दी। युवकों ने कैंटर में पीछे जाकर देखा तो अंदर भैंस बंधी हुई थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। वहीं मारपीट करने वाले युवक मौके से भाग गए। पुलिस ने घायल फुरकान को अस्पताल में भर्ती कराया। फुरकान ने बताया कि वह मुजफ्फरनगर से भैंस लेकर पूर्व सांसद की फैक्ट्री में जा रहा था।