मुज़फ्फरनगर। भोपा रोड स्थित TS मान ट्रांसपोर्ट गैराज में सतपाल सिंह मान की 39 वीं सालगिरह के अवसर पर अखंड पाठ साहिब जी महान दरबार का आयोजन किया गया। कीर्तन में राजनीतिक हस्तियों के साथ-साथ सामाजिक लोगों ने भी हिस्सा लिया। पंजाब के बड़े गुरुद्वारे से आए भाई रणजीत सिंह जी खालसा ढडरियाँ वाले नें कीर्तन किया इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दरबार में मौजूद रहकर महान कीर्तन दरबार का आनंद उठाया।
संभल सपा सांसद के अवैध निर्माण मामले में अगली सुनवाई पांच अप्रैल को
सतपाल सिंह मान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि परिवारों में खुशी आवे व्यापार में समृद्धि हो और परिवारों में शांति बनी रहे। इसी उद्देश्य के साथ यह महान कीर्तन दरबार का आयोजन TS मान गैरेज पर आयोजित किया गया।
महान कीर्तन दरबार में पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि बड़े गुरु आए हुए थे। बहुत अच्छी वाणी उन्होंने बताई है उन्होंने संदेश दिया है कि पर्यावरण के लिए पेड़ लगाए और बुरी आदतों से अपने आप को बचाए नशा पत्ते से दूर रहे।
मुजफ्फरनगर में स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार, गांधी कॉलोनी के बीजेपी नेता केशव झाम्ब गिरफ्तार
चौधरी राकेश टिकैत ने पंजाब आंदोलन को खत्म करने का आरोपी भारत सरकार को बताया उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को भारत सरकार के इशारों पर खत्म किया गया है लेकिन पंजाब सरकार ने बलपूर्वक किसानों को आंदोलन से उठाया है उसका हिसाब उनसे लिया जाएगा उन्होंने कहा कि आगामी 28 मार्च को पंजाब में स्कैन की एक बड़ी मीटिंग है उसे मीटिंग में आगे की रणनीति को लेकर निर्णय लिया जाएगा उन्होंने बताया कि हमारी लड़ाई भारत सरकार से है।