Tuesday, April 8, 2025

शशि थरूर पर सपा नेता का तंज, ‘दूसरी पार्टी में जाने का रास्ता बना रहे हैं’

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता फखरुल हसन चांद ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस नेता शशि थरूर दूसरी पार्टी में जाने का रास्ता बना रहे हैं, इसीलिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैक्सीन कूटनीति की तारीफ कर रहे हैं। हाल ही में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की ‘वैक्सीन कूटनीति’ से जुड़ी पहल की प्रशंसा की थी। उन्होंने कहा था कि इसने भारत की ग्लोबल सॉफ्ट पावर को मजबूत किया।

 

मुज़फ़्फरनगर में बीजेपी नेता के होटल पर गोली चलाने में पुलिस का सिपाही शामिल, 4 आरोपी गिरफ्तार

 

इस पर समाजवादी पार्टी के नेता फखरुल हसन चांद ने कहा कि शशि थरूर को बताना चाहिए कि दो करोड़ नौकरियों का वादा करने वाली भाजपा ने पिछले 11 वर्षों में देश के युवाओं को कितनी नौकरियां दी। मुझे लगता है कि शशि थरूर के दिमाग में कुछ और चल रहा है। उनके बयान से लगता है कि वह अपनी पार्टी में नहीं रहना चाहते हैं। यही वजह है कि वह इस तरह के बयान दे रहे हैं और दूसरी पार्टी में शामिल होने का रास्ता बना रहे हैं।

 

 

भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भूपेन्द्र चौधरी से मुलाकात कर नोटिस का दिया जवाब

 

उन्होंने आगे कहा कि आज बेरोजगारी, महंगाई चरम पर है। मंदिर-मस्जिद के मुद्दे देश में हावी हैं। भाजपा की सरकार में संविधान और आरक्षण खतरे में है। ईद की घटना इसका उदाहरण है, जब हमारे नेता अखिलेश यादव को पुलिस द्वारा रोक लिया जाता है। ऐसे माहौल में शशि थरूर मौजूदा सरकार की तारीफ कर रहे हैं तो हमें लगता है कि वह कांग्रेस पार्टी में घुटन महसूस कर रहे होंगे। उनका मन बदल रहा है। केरल कैथोलिक बिशप काउंसिल (केसीबीसी) द्वारा राज्य के सांसदों से वक्फ संशोधन बिल पर की गई अपील पर समाजवादी पार्टी के नेता फखरुल हसन चांद ने कहा कि सपा के प्रमुख अखिलेश यादव पहले ही कह चुके हैं कि भाजपा पीडीए के खिलाफ है।

 

मुज़फ्फरनगर में लगातार हो रही है गौकशी, पुलिस ने तीन आरोपी किये गिरफ्तार, मुठभेड़ में किये लंगड़े

 

 

अल्पसंख्यकों के अधिकारों को छीनना चाहती है। समाजवादी पार्टी वक्फ संशोधन बिल का विरोध करती रही है और आगे भी करेगी। किसी संगठन ने क्या कहा है, उस पर हमें कोई राय नहीं देनी है। उत्तराखंड में प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा हरिद्वार के औरंगजेबपुर का नाम बदलकर शिवाजी नगर करने पर समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा कि भाजपा की सरकार कुछ भी कर सकती है। लेकिन, भाजपा की सरकार महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दों को हल करने में विफल है। समाजवादी पार्टी समझती है कि नाम बदलने से भाजपा को लाभ नहीं होगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय