Wednesday, April 23, 2025

सफलता अनुशासन और निरंतर प्रयास से ही हासिल होती है – एसपी सिटी व्योम बिंदल 

सहारनपुर (गागलहेडी)। मोंटफोर्ट स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक पंकज गर्ग, मुख्य अतिथि एसपी सिटी व्योम बिंदल,विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार (आईपीएस) सीओ सदर, विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार, कोऑर्डिनेटर पारुल सचदेवा ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। विद्यार्थियों ने भव्य नृत्य प्रस्तुत किया। प्री-नर्सरी के छात्रों ने दिल है छोटा सा गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद विद्यार्थियों ने स्कूल जीवन पर आधारित एक नाटक प्रस्तुत किया, जो सभी के लिए भावनात्मक और प्रेरणादायक रहा। हरियाणवी नृत्य और संस्कृति को प्रदर्शित करने वाली प्रस्तुति ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसके बाद एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। राजस्थान की समृद्ध संस्कृति को दर्शाते हुए राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति भी विशेष आकर्षण रही।

[irp cats=”24”]

 

मुज़फ्फरनगर में सड़क हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत, मां और बेटी घायल, शादी समारोह से लौट रहे थे वापस

इसी क्रम में शिक्षकों को समर्पित एक नाटक भी प्रस्तुत किया गया, जिसने सभी को भाव-विभोर कर दिया। मुख्य अतिथि एसपी सिटी व्योम बिंदल ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को नैतिक मूल्यों की शिक्षा देने के उद्देश्य से एक प्रेरणादायक कहानी सुनाई। उन्होंने बच्चों को मेहनत और ईमानदारी का महत्व समझाया। उन्होंने कहा सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता यह होता केवल कड़ी मेहनत अनुशासन और निरंतर प्रयास से ही हासिल होती है। विशिष्ट अतिथि अतिथि मनोज कुमार आईपीएस ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान अर्जित करने का माध्यम नहीं बल्कि चरित्र निर्माण और सफलता की नींव है। इसके उपरांत विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि एसपी सिटी व्योम बिंदल द्वारा सम्मानित किया गया।

मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेस वे को वाराणसी तक बढ़ाया जाएगा : योगी

विद्यालय के उन विद्यार्थियों को भी पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए जिन्होंने विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्री-नर्सरी : विनया कौशिक, रुद्र सैनी, प्रभा नर्सरी: रुद्र त्यागी, विराट त्यागी, अर्श, एल.के.जी: अर्णव चौधरी, विवान शर्मा, प्रदीप, यू.के.जी: वैदिक शर्मा, देव दीक्षित, देवांशी, कक्षा 1 अनन्या यादव, रूही, श्रेया शर्मा, कक्षा 2 नुज़हत मलिक, अनन्या पाटिल, शगुन वर्मा, कक्षा 3 (सेक्शन A): अनिका त्यागी, आरोही, मानसी यादव, कक्षा 3 (सेक्शन B): अवनी चौधरी, अलीश्बा, हादी जोहरान, कक्षा 4 पलक, वानी परमार, अतीफा, कक्षा 5 आरुषि, अन्वी पाटिल, अभिनव सैनी, कक्षा 6 ऋधिमा, तपस्या, तनिषा, कक्षा 7 आशिया, रिया, सवर्ण कक्षा, 8:इशिका वर्मा, अंशुल सैनी, श्रेया, कक्षा 9 कशिश, सिमरन, वादिका को मुख्य अतिथि व्योम बिंदल एसपी सिटी एवं सीओ सदा मनोज कुमार ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय उसका बेस्ट सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त, गणित में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा 7 की छात्रा आशिया व कक्षा 1 के छात्र हम्ज़ा को पुरस्कार देखा सम्मानित किया गया। कक्षा 4 की पलक को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर उत्कर्ष छात्र का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक पंकज गर्ग ने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने का एक प्रयास है, जिससे वे शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी रुचि लें। कोऑर्डिनेटर पारुल सचदेवा ने सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देत हुए विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि भविष्य में भी विद्यालय इसी तरह सफलता के नए आयाम स्थापित करता रहेगा।

कार्यक्रम का संचालन फरीन व ईशानी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर श्वेता मेहरा, विभा, मानसी, नेहा, श्वेता, मेहरा, स्नेहा, रितिका, साक्षी, रुचि, कौशिक, शोभित, समद, रोहन, शबरेज, अनिल आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय