शामली। जनपद शामली में एक युवक को झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाते हुए उसके परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पूर्व गांव में हुई मारपीट की घटना में उनके बेटे का नाम जानबूझकर झूठे तरीके से एफआईआर में दर्ज करवा दिया गया है, जबकि वह घटना स्थल पर मौजूद ही नहीं था।
मुज़फ्फरनगर में सिल्वर टोन पेपर मिल में भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख
मामला कैराना थाना क्षेत्र के गांव तितरवाड़ा का है। गांव निवासी वाजिद ने दर्जनों ग्रामीणों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा। वाजिद का आरोप है कि गांव में हुई मारपीट की एक घटना में स्थानीय जालसाज व्यक्ति ने साजिशन उसके भाई का नाम आरोपियों की सूची में शामिल करवा दिया, जबकि उसका भाई निर्दोष है और घटना से कोई लेना-देना नहीं रखता।
मुज़फ्फरनगर में सोशल मीडिया पर की थी आपत्तिजनक पोस्ट, पूर्व सभासद का बेटा गया जेल
सबसे अहम बात यह रही कि मारपीट में घायल युवक की मां भी एसपी ऑफिस पहुंची और बयान दिया कि वाजिद का भाई घटना में शामिल नहीं था। उन्होंने भी एफआईआर में उसका नाम नहीं लिखवाया था।
पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर फर्जी तरीके से नामजद किए गए युवक का नाम मुकदमे से हटवाया जाए, ताकि एक निर्दोष व्यक्ति को झूठे केस में सजा न भुगतनी पड़े।
पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।