गाजियाबाद। जीआरपी थाना पुलिस ने एक फर्जी रेलवे विजिलेंस अधिकारी को गिरफ्तार किया है, जो एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों और वेंडरों से डराकर अवैध वसूली करता था। इस कार्रवाई की पुष्टि गाजियाबाद जीआरपी थाना क्षेत्रीय अधिकारी सुदेश गुप्ता ने की है।
तितावी में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति रेलवे विजिलेंस अधिकारी बनकर ट्रेनों में यात्रियों को डरा धमका रहा है और उनसे पैसे ऐंठ रहा है। सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मुज़फ्फरनगर में अफसरों ने गर्मी की चिंता की शुरू, बताया-कैसे रखे भीषण गर्मी से बचाव, दिए टिप्स !
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान राजकुमार शर्मा के रूप में हुई है, जो शातिर किस्म का अपराधी है। उसके खिलाफ पूर्व में भी तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी विजिलेंस अधिकारी जैसी वर्दी पहनकर और गले में फर्जी आईकार्ड डालकर ट्रेनों में यात्रा करता था। वह खुद को रेलवे का अधिकारी बताकर यात्रियों और वेंडरों से अवैध रूप से पैसे वसूल करता था।
पुलिस ने उसके पास से फर्जी आईकार्ड, ₹410 नकद और विभिन्न फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं।
फिलहाल आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है। जीआरपी थाना प्रभारी सुदेश गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं पर पुलिस की लगातार निगरानी बनी हुई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।