नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के ग्राम मायचा के लीज बैक प्रकरणों की बीते दिनों सुनवाई टलने के बाद आज एक बार फिर दो गांवों की सुनवाई स्थगित कर दी गई।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कार्यलय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार किसानों के लीज बैक के प्रकरणों को निस्तारित करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से आगामी 14 अप्रैल 2025 को प्रस्तावित सुनवाई स्थगित कर दी गई है।
https://royalbulletin.in/hindu-maternal-uncle-played-the-relationship-of-the-relationship-at-the-wedding-of-muslim-niece-bid-farewell-to-helicopter/321915
इस संबंध में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी भूलेख गिरीश कुमार झा ने बताया कि 14 अप्रैल को सिरसा और खेड़ा चौगानपुर की सुनवाई प्रस्तावित थी, लेकिन 14 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश है । इस वजह से यह सुनवाई स्थगित करनी पड़ी है। इन गांवों के लीज बैक के प्रकरणों पर सुनवाई की अगली तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इससे पहले 11 अप्रैल को प्रस्तावित मायचा गांव के किसानों की सुनवाई भी अपरिहार्य कारणों से टालनी पड़ी है। इनके लिए भी सुनवाई की तिथि जल्द घोषित की जाएगी।
https://royalbulletin.in/36-mobile-stealing-chowkidar-nab-recovered-23-mobiles-recovered-from-girls-college-in-muzaffarnagar/321971
बता दें कि किसानों की मांग पर लीज बैक के प्रकरणों को निस्तारित करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की आबादी व्यवस्थापन के लिए बनी समिति ने पुनः सुनवाई करनी शुरू कर दी है।