मुज़फ्फरनगर। क्रांतिसेना की महिला मोर्चा ने निर्जला एकादशी के अवसर पर जानसठ रोड पर छबील लगाकर आने जाने वाले राहगीरों क़ो मीठे शरबत का वितरण किया। इस अवसर पर क्रांतिसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर योगेंद्र शर्मा व नीलकमल पूरी फेडरेशन अध्यक्ष ने छबील का फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर क्रांतिसेना महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम चौधरी ने कहा कि निर्जला एकादशी का सनातन हिन्दू धर्म मे बड़ा महत्व बताया गया है इस दिन सनातन धर्म के अनुयायी भगवान विष्णु जी का पूजन कर निर्जला उपवास रखते है और जगह जगह छबिली लगाकर मीठे शरबत का वितरण कर पुण्य लाभ उठाते है।
इस अवसर जिला महामंत्री अंजू त्यागी, जिला उपाध्यक्ष पूनम चाहल, जिला सचिव मिथिलेश गिरी, अनोखी मीडिया प्रभारी, रानी देवी जिला उपाध्यक्ष, सविता गौतम नारी सशक्तिकरण अध्यक्ष, पूनम चावला एंटी करप्शन अध्यक्ष, मुनेश देवी, आदि सैकड़ो महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और शरबत पिलाने का कार्य किया। क्रांति सेना के मंडल अध्यक्ष शरद कपूर, शिवसेना जिला प्रमुख मुकेश त्यागी, संजीव वर्मा, देवेन्द्र चौहान, राजन वर्मा, मंगत राम, सुनील सैनी, जोगेंद्र बिहारी,ने भी भाग लिया।