मुजफ्फरनगर। महामण्डलेश्वर गीता मनीष स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा संचालित श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार ने हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी निर्जला एकादशी पर ठंडाई एवं सत्तू का वितरण कोर्ट रोड, भारती गारमेंट्स के पास किया।
इस अवसर पर बिजनौर सांसद चंदन चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मिनाक्षी स्वरूप, पूर्व विधायक अशोक कंसल, सभासद महिका गुप्ता, सुभाष गर्ग, अजय सिंघल, अमरकांत गुप्ता, कमल गोयल, रामवीर सिंह, एड० आर ० के ० मलिक, विजेंद्र गोयल, अतुल गर्ग, अंकित गुप्ता, शोभित गुप्ता, पवन मित्तल, निरंकार गुप्ता, शशि राज गुप्ता, सुभाष गोयल, सचिन गुप्ता, वैभव मित्तल,शरद गुप्ता, नीरज बंसल, विक्रांत गर्ग, मयंक बंसल, मोहित गुप्ता, रजत गुप्ता, रोहन तोमर, राहुल तायल, चरितार्थ गर्ग, कृष्णा गुप्ता, अयांश गुप्ता, आदि सेवा दार उपस्थित रहे।