लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने खाद्य पदार्थों में थूकने और फर्जी नाम से रेस्टोरेंट या होटल चलाने जैसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करने की दिशा में कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज शाम 6 बजे मुख्यमंत्री आवास पर इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। दो नए अध्यादेशों पर विचार किया जाएगा।
- उत्तर प्रदेश छद्म एवं सौहार्द विरोधी क्रियाकलाप निवारण एवं थूकना प्रतिषेध अध्यादेश 2024
- UP प्रिवेंशन ऑफ़ कंटेमिनेशन इन फ़ूड अध्यादेश 2024
इन अध्यादेशों का मुख्य उद्देश्य राज्य में खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करना और समाज में छद्म और सौहार्द-विरोधी गतिविधियों को रोकना है। हाल के समय में खाद्य पदार्थों में थूकने और फर्जी नामों से रेस्टोरेंट और होटल चलाने के कई मामले सामने आए हैं, जिसके चलते राज्य सरकार सख्त कदम उठा रही है।
सरकार का यह भी प्रयास है कि रेस्टोरेंट, होटल और ढाबा संचालकों की सहमति से उनके बैनरों पर सही संचालक की पहचान स्पष्ट रूप से दिखाई दे, ताकि किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या गलत गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधि आयोग, गृह विभाग, पुलिस, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों के साथ इन अध्यादेशों पर विचार विमर्श करेंगे, ताकि इसे प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके।