Sunday, April 13, 2025

ग्रेटर नोएडा में अवैध प्लाटिंग का भंडाफोड़, 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

नोएडा। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के ग्राम बिसरख जलालपुर के अधिसूचित जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहे 6 लोगों के खिलाफ थाना बिसरख में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। यह लोग प्लाटिंग करके कॉलोनी काटकर भोल-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें प्लाट बेच रहे हैं। पीड़ित का आरोप है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मौके पर जाकर कई बार काम रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन यह लोग अवैध रूप से निर्माण कार्य जारी रखा है।

 

 

दिल्ली के युवक की हत्या में होटल कर्मी समेत दो गिरफ्तार, जंगल में युवक की लाश

 

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक मनोज कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सुबे यादव, यशपाल यादव, रामवीर यादव, प्रमोद शर्मा, पिंटू यादव, साकिब अली आदि ग्राम बिसरख जलालपुर के डूब क्षेत्र के खसरा संख्या 13, 202, 203, 204, 216, 341 की भूमि पर जो कि प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में स्थित है, उक्त खसरे पर आरोपी अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहे हैं। पीड़ित के अनुसार इसकी वजह से प्राधिकरण के मानचित्र के हित प्रभावित होने से सुनियोजित विकास पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है, तथा  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की छवि धूमिल होने के साथ-साथ क्षेत्र में भू माफियाओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

लखनऊ में वाजपेयी कचौड़ी भंडार पर जीएसटी ने मारा छापा, पिछले साल लग गई थी आग

 

यह भी पढ़ें :  न्यू अशोक नगर से सराय काले खां नमो भारत स्टेशन के बीच 25 केवी क्षमता पर चार्ज हुई ओएचई

 

वहीं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने आम जनता से कहा है कि अवैध रूप से जमीन कब्जा कर काटी जा रही कॉलोनी में अपनी गाढ़ी कमाई न फंसाएं। अगर किसी कॉलोनाइजर से अवैध कॉलोनी में प्लॉट खरीदा है तो रजिस्ट्री का प्रपत्र लेकर पुलिस से शिकायत करें। साथ ही इसकी एक कॉपी प्राधिकरण को भी उपलब्ध कराएं ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा है कि नोएडा के अधिसूचित एरिया में किसी भी व्यक्ति को अवैध निर्माण करने की इजाजत नहीं है। ग्रेटर नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय