शामली। शासन की मंशानुसार तथा सचिव, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद शामली में “पॉलिटेक्निक चलो अभियान” शुरू कर दिया गया है। इस अभियान के तहत युवाओं को तकनीकी शिक्षा के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिससे वे प्रदेश में संचालित विभिन्न राजकीय, सहायता प्राप्त एवं निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश ले सकें।
लखनऊ में वाजपेयी कचौड़ी भंडार पर जीएसटी ने मारा छापा, पिछले साल लग गई थी आग
राजकीय महिला पॉलिटेक्निक शामली के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2025 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEECUP) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2025 से प्रारंभ हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी https://jeecup.admissions.nic.in पोर्टल पर 30 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
दिल्ली के युवक की हत्या में होटल कर्मी समेत दो गिरफ्तार, जंगल में युवक की लाश
उन्होंने बताया कि यह प्रवेश परीक्षा तकनीकी शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के अधीन चलने वाले इंजीनियरिंग, तकनीकी डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा एवं फार्मेसी जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आयोजित की जाती है। जनपद शामली में राजकीय महिला पॉलिटेक्निक शामली, महामाया पॉलिटेक्निक ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी तथा तीन निजी फार्मेसी संस्थान संचालित हो रहे हैं, जिनमें प्रवेश केवल संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के माध्यम से ही लिया जा सकता है।
आगरा में मस्जिद में मांस का थैला रख माहाैल बिगाड़ने की साजिश बेनकाब, नजरूद्दीन गिरफ्तार
वर्ष 2025 की यह कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा (CBT) 20 मई से 28 मई 2025 के बीच प्रदेश भर के सभी जनपदों में आयोजित की जाएगी।
छात्रों की सुविधा हेतु राजकीय महिला पॉलिटेक्निक शामली में एक हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। अभ्यर्थी प्रवेश से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए व्याख्याता सचिन विकल (मोबाइल नंबर: 9639140955) से किसी भी कार्यदिवस में संपर्क कर सकते हैं।