शामली। कांधला दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति और ससुरालियों ने विवाहिता को जमकर पीटा और उसे घर के बाहर फेंक कर भाग गए पड़ोसियों ने विवाहिता को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
कांधला थाना क्षेत्र के गांव इस्सोपुरटील निवासी रूपा के माता-पिता की काफी समय पहले मृत्यु हो गई थी। इसी साल फरवरी में उसकी शादी बागपत निवासी युवक से रिश्तेदार और ग्रामीणों ने मिलकर कराई थी।
बताया गया कि शुरू से ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करते थे। रूपा के पड़ोसी अनिल ने बताया कि 12 अगस्त को ससुराल के लिए उसे घर के बाहर फेंककर भाग गए थे। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। उसकी हालत सही नहीं थी ।
बधवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर एएसपी ओपी सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक भी पहुंच गए थे। पड़ोसी अनिल ने तहरीर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम करा दिया गया था। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।
कांधला दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति और ससुरालियों ने विवाहिता को जमकर पीटा और उसे घर के बाहर फेंक कर भाग गए पड़ोसियों ने विवाहिता को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।